बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अक्सर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के साथ अपने रिश्तें को लेकर चर्चा में रहते हैं. सोशल मीडिया पर आये दिन उनकी तस्वीरें देखने को मिल ही जाती है, लेकिन इस बार अर्जुन अपने रिश्तें को लेकर नहीं, बल्कि अपने नए घर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, अर्जुन ने हाल ही में मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में एक शानदार स्काई विला खरीदा है. उनका यह नया घर 25 मंजिला इमारत में है, जिसमें 81 स्काई विला है. अर्जुन कपूर यह घर 4 बीएचके अपार्टमेंट है. उनके इस घर से वर्ली सी लिंक का नजारा साफ देखने को मिलेगा. इस घर की सबसे बड़ी खासियत है, इसमें बना पूल और मिनी गोल्फ एरिया.
मिली जानकारी के अनुसार, अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor New Apartment) ने यह नया अपार्टमेंट 20 से 23 करोड़ रुपये के बीच में खरीदा है. अर्जुन कपूर के इस 4 बीएचके अपार्टमेंट में उन्हें कई सारी सुविधाऐं मिलेंगी. उनका यह घर 26 फ्लोर की बिल्डिंग में है, जहां उनके लिए पूल, जिम, पेट कॉर्नर, लाइब्रेरी, प्ले एरिया, मिनी गोल्फ कोर्स, स्पा सहित कई और सुविधाएं मौजूद हैं.
इस अपार्टमेंट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि, उनके इस घर की दूरी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के घर से काफी कम है. अर्जुन कपूर से पहले आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे कई बड़े कलाकार मकान खरीदने को लेकर सुर्खियों में हैं.
बता दें, अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की फिल्म संदीप और पिंकी फरार और सरदार का ग्रैंडसन हाल ही में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. इसी के साथ अर्जुन फिल्म विलेन 2 और भूत पुलिस में भी नजर आने वाले हैं.