अर्चना पूरन सिंह का 63 की उम्र में टूटा हाथ, फिर आई लाइलाज बीमारी, बेटे ने कहा- 'मां अब पहले जैसी नहीं रहेंगी'

कपिल शो की लाफ्टर क्वीन अर्चना पूरन सिंह ने साल 2025 में काफी मुश्किलों का सामना किया. उनके बेटे आयुष्मान सेठी ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अर्चना पूरन सिंह के बेटे ने मां की दुर्लभ बीमारी का किया खुलासा
नई दिल्ली:

मशहूर अभिनेत्री और 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की लाफ्टर क्वीन अर्चना पूरन सिंह ने साल 2025 में काफी मुश्किलों का सामना किया. उनके बेटे आयुष्मान सेठी ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी मां की हिम्मत की तारीफ की और उनकी स्वास्थ्य समस्या के बारे में बताया. आयुष्मान ने कहा, "मुझे अपनी मॉम पर बहुत गर्व है. उनका यह साल सबसे कठिन रहा. शूटिंग के दौरान उनका हाथ टूट गया और फिर उन्हें एक दुर्लभ बीमारी CRPS (कॉम्प्लेक्स रीजनल पेन सिंड्रोम) हो गई. इसका मतलब है कि उनका हाथ अब कभी पहले जैसा नहीं होगा." 

ये भी पढ़ें: यश की फिल्म टॉक्सिक' पर हुआ विवाद, आप महिला विंग ने कर्नाटक आयोग में शिकायत की

अर्चना ने क्या किया

इसके बावजूद अर्चना ने हार नहीं मानी. उन्होंने दर्द सहते हुए 2-3 फिल्में, एक वेब सीरीज की शूटिंग पूरी की. एक महीने तक लगातार 30 दिन शूटिंग की, लेकिन कभी शिकायत नहीं की. यह चोट साल 2025 में फिल्म 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' की शूटिंग के दौरान लगी थी. इसके बाद उन्होंने मुंबई के नानावटी मैक्स हॉस्पिटल में सर्जरी भी कराई. CRPS एक ऐसी गंभीर स्थिति है जिसमें चोट के बाद दर्द बहुत तेज और लंबे समय तक रहता है.

अर्चना ने क्या कहा

60 साल की उम्र पार करने के बाद भी अर्चना ने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने पति परमीत सेठी के साथ यूट्यूब चैनल शुरू किया और नई-नई चीजें सीखीं. आयुष्मान ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें सिखाया कि मुश्किल वक्त में भी कैसे मजबूत रहना है. इस वीडियो को देखकर अर्चना बहुत भावुक हो गईं. अपने यूट्यूब व्लॉग में उन्होंने खुशी के आंसू बहाते हुए कहा, "यह बहुत खूबसूरत रील है. मुझे तुम पर बहुत गर्व है. तुमने खुद का नाम तक नहीं लिया." परिवार ने नए साल की शुरुआत लंदन में छुट्टियां मनाकर की.

Featured Video Of The Day
Bangladeshi Infiltration: देखिए कैसे मायानगरी Mumbai में घुसते हैं अवैध बांग्लादेशी? | Ground Report