38 साल फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के बाद अनुपम खेर की फिल्ममेकर से हुई बहस, जानें क्या है पूरा मामला

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर हिंदी सिनेमा के शानदार और दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. वह अब तक ढेरों हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सुर्खियां बटोर चुके हैं. अनुपम खेर ने बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के साथ काम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
अभिनेता अनुपम खेर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर हिंदी सिनेमा के शानदार और दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. वह अब तक ढेरों हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सुर्खियां बटोर चुके हैं. अनुपम खेर ने बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के साथ काम किया है. वह 500 से ज्यादा फिल्में भी कर चुके हैं. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इतनी फिल्में करने और लंबा सफर तय करने के बाद अब अनुपम खेर के अपनी ही फिल्म के निर्माता और निर्देशक से बहस हो गई है. इस बात की जानकारी दिग्गज अभिनेता ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है.

अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले कलाकारों में से एक हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं. इतना ही नहीं अनुपम खेर सोशल मीडिया के जरिए अपनी फिल्मों और परिवार को लेकर फैंस से सलाह भी मांगते रहते हैं. निर्माता और निर्देशक से बहस करने के बाद उन्होंने फैंस से भी सलाह मांगी है. 

Advertisement

दरअसल अनुपम खेर इन दिनों अपने 525वें प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट का नाम तय करने को लेकर उनकी बहस हो गई है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने आधिकारिक कू अकाउंट पर दी है. अनुपम खेर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'आज मैं अपने करियर का 525वां प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा हूं. एक आम आदमी की जिंदगी से जुड़ी बहुत खूबसूरत कहानी है. इस फिल्म के टाइटल को लेकर हमारे माननीय प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और मुझमें थोड़ी बहस चल रही है. तो हमने तय किया कि क्यों ना आप लोगों से पूछा जाए! चलिए बताइए !

Advertisement

सोशल मीडिया पर अनुपम खेर का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. अभिनेता का फैंस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि अनुपम खेर हाल ही में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने 38 साल पूरे किए हैं. इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने अपने बॉलीवुड के कई अच्छे और बुरे समय के बारे में बताया था. इसी के साथ-साथ उन्होंने अपने वीडियो में उन सभी मूवीज और मूवी में निभाए किरदार का भी ज़िक्र किया है जैसे धर्मवीर मल्होत्रा दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे से लेकर पुष्कर नाथ पंडित का अहम किरदार जो हाल ही में उन्होंने कश्मीर फाइल्स में निभाया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ram Navami 2025: जब NDTV पर राजन महाराज ने गाया ये मधुर भजन | NDTV India