बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर हिंदी सिनेमा के शानदार और दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. वह अब तक ढेरों हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सुर्खियां बटोर चुके हैं. अनुपम खेर ने बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के साथ काम किया है. वह 500 से ज्यादा फिल्में भी कर चुके हैं. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इतनी फिल्में करने और लंबा सफर तय करने के बाद अब अनुपम खेर के अपनी ही फिल्म के निर्माता और निर्देशक से बहस हो गई है. इस बात की जानकारी दिग्गज अभिनेता ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है.
अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले कलाकारों में से एक हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं. इतना ही नहीं अनुपम खेर सोशल मीडिया के जरिए अपनी फिल्मों और परिवार को लेकर फैंस से सलाह भी मांगते रहते हैं. निर्माता और निर्देशक से बहस करने के बाद उन्होंने फैंस से भी सलाह मांगी है.
Koo AppToday I start the landmark 525th project of my career. A beautiful story of a common man. We are yet to decide the title of the film. Our producer, director and I have different titles. So we thought the best way to finalise is to ask you all. Please help us! On another note, I have come a long way. Thanks to your love, appreciation and blessings!! Jai Ho! 🙏🎬😍 #525thFilm #Title #Landmark #Cinema #Career #Choice- Anupam Kher (@anupampkher) 5 June 2022
दरअसल अनुपम खेर इन दिनों अपने 525वें प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट का नाम तय करने को लेकर उनकी बहस हो गई है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने आधिकारिक कू अकाउंट पर दी है. अनुपम खेर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'आज मैं अपने करियर का 525वां प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा हूं. एक आम आदमी की जिंदगी से जुड़ी बहुत खूबसूरत कहानी है. इस फिल्म के टाइटल को लेकर हमारे माननीय प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और मुझमें थोड़ी बहस चल रही है. तो हमने तय किया कि क्यों ना आप लोगों से पूछा जाए! चलिए बताइए !
सोशल मीडिया पर अनुपम खेर का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. अभिनेता का फैंस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि अनुपम खेर हाल ही में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने 38 साल पूरे किए हैं. इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने अपने बॉलीवुड के कई अच्छे और बुरे समय के बारे में बताया था. इसी के साथ-साथ उन्होंने अपने वीडियो में उन सभी मूवीज और मूवी में निभाए किरदार का भी ज़िक्र किया है जैसे धर्मवीर मल्होत्रा दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे से लेकर पुष्कर नाथ पंडित का अहम किरदार जो हाल ही में उन्होंने कश्मीर फाइल्स में निभाया था.