कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अब पूरे देश को 21 दिनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. यह आदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्र के नाम संबोधन में दिया. अब इस पर बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने एक ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए पूछा, "एक सवाल जो कोई भी खुलकर नहीं पूछ रहा है, ये बीड़ी सिगरेट की दुकान खुलेगी ना?" अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha Twitter) के इस ट्वीट पर यूं तो लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लेकिन इस पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने बेहद ही मजेदार जवाब दिया है.
Best time to quit! Come on! https://t.co/G2cNocNSs9
— TheRichaChadha (@RichaChadha) March 24, 2020
अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) के इस ट्वीट पर ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने जवाब देते हुए लिखा, "छोड़ने का सबसे अच्छा समय, कम ऑन." ऋचा चड्ढा के इस जवाब पर यूं तो अनुभव सिन्हा ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है. लेकिन ऋचा चड्ढा (Richa Chadha Twitter) का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
वहीं, बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के ऐलान से पहले ही कई राज्यों में कर्फ्यू लगा दिया गया था, साथ ही कई राज्यों को लॉकडाउन कर दिया गया था. हालांकि, अब देश पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. वहीं, बता दें, कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों के मामले भारत में लगातार बढ़ रहे हैं. अब तक 562 लोग इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं, जिनमें 11 लोगों की जान भी जा चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं