विक्की जैन से शादी करने का अंकिता लोखंडे को हुआ पछतावा, बिग बॉस 17 में बोलीं- गलत शादी कर ली

जैसे-जैसे बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन दिन बीतते जा रहे हैं, दोनों के बीच झगड़े भी बढ़ते जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
विक्की जैन से शादी करने का अंकिता लोखंडे को हुआ पछतावा
नई दिल्ली:

बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन लगातार अपने झगड़े को लेकर चर्चा में हैं. शो में जब इस कपल ने एंट्री ली थी तो यह कपल काफी सुर्खियों में रहता था. लेकिन जैसे-जैसे बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन दिन बीतते जा रहे हैं, दोनों के बीच झगड़े भी बढ़ते जा रहे हैं. अब आलम यह है कि कपल एक-दूसरे की पर्सनल बातों को लेकर भी सलमान खान के शो में झगड़ने लगे हैं. अब अंकिता लोखंडे ने कहा है कि विक्की जैन से शादी करने से उन्हें काफी पछतावा हो रहा है. 

दरअसल बिग बॉस 17 में हुए घरों की अदला-बदली से विक्की बेहद खुश थे. जबकि पति को खुश देख अंकिता निराश हो रही थीं. उन्होंने शो में अपनी सारी निराशा जाहिर भी की. जैसे ही विक्की जैन उसके पास आए, अंकिता ने उन्हें अपने पैर से धक्का दे दिया और उसे स्वार्थी बेवकूफ कह दिया. विक्की ने उन्हें डांटा और कहा कि उसे कैसे भूल जाना चाहिए कि उन्होंने कभी शादी की थी. अंकिता ने गुस्से में कहा है कि कैसे विक्की ने हमेशा उनका इस्तेमाल किया है. इसी दौरान एक्ट्रेस ने कहा, 'गलत शादी कर ली है बिग बॉस, लगता है.'

अंकिता कहती हैं कि वह विक्की को बिग बॉस 17 गेम में अपने गेम के लिए लेकर आई थीं. सबकुछ होने के बावजूद विक्की ने बहस के दौरान खुद को शांत रखा और उसे अपनी बात समझाने की कोशिश की. जब अंकिता ने कहा कि वह घर जाना चाहती है और शो में नहीं रह सकती, तो विक्की ने भी अपना आपा खो दिया और कहा कि वह आसानी से 4 करोड़ रुपये का भुगतान कर देंगे और घर से बाहर निकल जाएगा. हालांकि कुछ समय बाद इस कपल ने चीजें ठीक कर लीं. 

Featured Video Of The Day
Election Commission To Rahul Gandhi: 'हलफनामा दीजिए या माफी मांगिए' | Bihar Elections 2025