10वें दिन कमाई में एनिमल ने भले छोड़ दिया हो जवान और पठान को पीछे, लेकिन इन 2 फिल्मों के आगे टेक दिए घुटने

एनिमल बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी की यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दूसरे हफ्ते भी एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
एनिमल ने इन 2 फिल्मों के आगे टेक दिए घुटने
नई दिल्ली:

एनिमल बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी की यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दूसरे हफ्ते भी एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की है. रणबीर कपूर और बॉबी देओल की इस फिल्म ने कई मामलों में पठान, गदर 2, जवान और टाइगर 3 जैसे फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. लेकिन 10वें दिन रणबीर कपूर की यह फिल्म गदर 2 और बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब नहीं हो सकी.

दरअसल हिंदी भाषा में एनिमल ने अपने 10 वें दिन 33.53 करोड़ रुपये की कमाई की है. रणबीर कपूर और बॉबी देओल की यह फिल्म गदर 2 के 10वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई. सनी देओल की फिल्म ने अपने 10वें दिन 38.90 रुपये की कमाई की थी. गदर 2 की यह कमाई बाहुबली के 10वें दिन की कमाई से ज्यादा है. यानी हिंदी भाषा में एनिमल 10वें दिन गदर 2 और बाहुबली को पीछे नहीं छोड़ पाई है. हालांकि ऑल टाइम बॉक्स ऑफिस में एनिमल गदर 2 से आगे निकल चुकी है.

Advertisement

आपको बता दें कि रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी और रश्मिका मंदाना स्टारर एनिमल ने पहले दिन 63.8 करोड़, दूसरे दिन 66.27, तीसरे दिन 71.46 करोड़, चौथे दिन 43.96 करोड़, पांचवे दिन 37.47 करोड़, छठे दिन 30.39 और सातवें दिन 24.23 करोड़ की कमाई की थी, जिसके चलते पहले हफ्ते का कलेक्शन 337.58 करोड़ हो गया है. वहीं आठवें दिन कमाई 22.95 करोड़ और नौवें दिन 34.74 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने किया. एनिमल का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: पाकिस्तानी DGMO ने फोन पर क्या कहा था? | Operation Sindoor | NDTV India