फराह ने शिल्पा से पूछा- राज से शादी के लिए क्या देखकर हां किया, अनिल कपूर का जवाब सुन भौचक्के रह गए लोग...देखें थ्रोबैक वीडियो

फराह खान शिल्पा से पूछती हैं कि उन्होंने राज कुंद्रा को शादी के लिए क्या देखकर हां किया था. जिस पर अनिल कपूर फट से ऐसा जवाब देते हैं, जिसे सुनने के बाद सभी हैरान रह जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शिल्पा शेट्टी फोटो
नई दिल्ली:

शिल्पा शेट्टी के वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. शिल्पा बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनके बारे में जानने के लिए लोग सबसे ज्यादा एक्साइटेड रहते हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी के साथ अनिल कपूर भी दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, ये वीडियो तब का है, जब शिल्पा और अनिल फराह खान के शो पर गेस्ट बनकर पहुंचे थे. इस तरह यह थ्रोबैक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

इस एक्टर की मुंबई लोकल की 30 साल पुरानी फोटो हुई वायरल, पहचाना तो कहलाएंगे सिकंदर

वीडियो में फराह खान शिल्पा से एक सवाल पूछती हैं, जिसका जवाब अनिल कपूर कुछ इस तरह देते हैं, जिसे सुनने के बाद शो की होस्ट फराह और शिल्पा शेट्टी की हंसी छूट जाती है. फराह शिल्पा से पूछती हैं कि, ‘राज ने क्या सीटी बजाई थी, पंख फैलाए थे, क्या किया था जो आपने शादी के लिए हां कर दी?'. इस सवाल पर अनिल कपूर फट से कहते हैं, ‘पैसे फैलाए थे'. अनिल कपूर का यह जवाब सुनने के बाद खुद शिल्पा भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाती हैं. जिसके बाद शिल्पा हंसते हुए कहती हैं, ‘पैसों के अलावा बाहें भी फैलाई थी'. जिस पर फिर अनिल कहते हैं, ‘बाहों में पैसे थे'.

जन्नत जुबैर ने किचन में जाकर की यह गलती तो फैंस ने दे दी ये सलाह, देखें वीडियो 

Featured Video Of The Day
Sydney Test में हार के बाद India ने गंवाई Border Gavaskar Trophy, इस हार का जिम्मेदार कौन ?