मिस्टर इंडिया में अनिल कपूर की ड्रेस को लिया गया था चोर बाजार से, एक्टर आज भी रखते हैं संभाल कर

बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने शनिवार 24 दिसंबर को अपना 66वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उनके चाहने वालों ने जन्मदिन की बधाई दी. बहुत से फिल्मी सितारों ने अनिल कपूर को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मिस्टर इंडिया में अनिल कपूर की ड्रेस को लिया गया था चोर बाजार से
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने शनिवार 24 दिसंबर को अपना 66वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उनके चाहने वालों ने जन्मदिन की बधाई दी. बहुत से फिल्मी सितारों ने अनिल कपूर को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी और उनसे जुड़ी खास यादों को भी शेयर किया है. मशहूर निर्माता-निर्देशक शेखर कपूर ने भी उनसे जुड़ी खास याद को सोशल मीडिया पर शेयर किया और जन्मदिन की बधाई दी. अनिल कपूर के शेखर कपूर के सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया में काम किया था. 

ऐसे में उन्होंने अभिनेता के 66वें जन्मदिन के मौके पर बताया है कि मिस्टर इंडिया में अनिल कपूर ने जो ड्रेस पहनी थी वह चोर बाजार से ली हुई थी. शेखर गुप्ता ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अनिल कपूर को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, 'मिस्टर इंडिया में अनिल कपूर ने पूरी फिल्म में वही जैकेट, वही शर्ट और ट्राउजर, वही टोपी और जूते पहने थे. इसमें से ज्यादातर चोर बाजार से हैं.'

Advertisement

दिग्गज फिल्ममेकर ने आगे लिखा, 'उनके पास अभी भी यह पूरी ड्रेस अलमारी में है और 30 साल बाद भी वह अनिल के फिट आती है, जन्मदिन की शुभकामनाएं.' सोशल मीडिया पर शेखर कपूर का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. अनिल कपूर और फिल्ममेकर के फैंस ट्वीट को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि शनिवार अनिल कपूर ने अपने घर बर्थडे पार्टी रखी, जिसमें कई फिल्मी सितारे शामिल हुआ. पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mithun Chakraborty ने West Bengal में President Rule लगाने की कर दी मांग | Murshidabad Violence