बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली:
बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन उन कलाकारों में से एक हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. अमिताभ बच्चन को बहुत बार अपनी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से ट्रोल भी होना पड़ता है. हालांकि बिग बी उन्हें ट्रोल करने वालों को मुंह तोड़ जवाब भी देते हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर से अमिताभ बच्चन के साथ हुआ है. दरअसल दिग्गज अभिनेता अपने फैंस से रूबरू होने के लिए अक्सर दिन की शुरुआत सोशल मीडिया पर गुड मॉर्निंग के साथ करते हैं. रविवार को अमिताभ बच्चन ने फैंस को गुड मॉर्निंग सुबह करीब 11.30 बजे विश किया. जिसके बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. हालांकि ट्रोल करने वालों को अमिताभ बच्चन ने मुंहतोड़ जवाब देकर बोलती बंद कर दी.
Featured Video Of The Day
Mauni Amavasya Controversy: धर्म पर यूपी में नया घमासान शुरू! अखिलेश खुलकर आ गए मैदान में