Amazon Prime Video: प्राइम वीडियो की टॉप वेब सीरीज जिनमें है एक्शन से लेकर थ्रिलर तक का मसाला

Amazon Prime Video Top Web Series: अमेजन प्राइम वीडियो ने OTT प्लेटफॉर्म पर शुद्ध भारतीय अंदाज के साथ ही आधुनिक भारतीय जीवन को भी अपनी सीरीज में पेश करने की कोशिश की है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Amazon Prime Video Top Web Series: जानें कौन सी हैं प्राइव वीडियो को टॉप सीरीज
नई दिल्ली:

Amazon Prime Video Top Web Series: अमेजन प्राइम वीडियो ऐसा ओटीटी प्लेटफॉर्म है जिसने लगातार भारतीय वेब सीरीज को तवज्जो दी है और इसकी कई सीरीज तो ट्रेंडसेटर भी बनी हैं. अमेजन प्राइम वीडियो पर क्राइम, थ्रिलर और सस्पेंस का मसाला लिए कई सीरीज रिलीज हुईं और यह सीरीज ऑडियंस का दिल जीतने में कामयाबी भी रही हैं. फिर वो चाहे मनोज वाजपेयी और समांथा अक्किनेनी की 'द फैमिली मैन 2 (The Family Man 2)' हो या फिर पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु की 'मिर्जापुर (Mirzapur)', सबने भारतीय दर्शकों का दिल जीता है. यहां हम अमेजन प्राइम वीडियो की टॉप सीरीज (Amazon Prime Video Top Web Series) की लिस्ट लेकर आए हैं. 

Netflix Top 10: नेटफ्लिक्स की इन 10 फिल्मों और वेब सीरीज का चला जादू, जॉम्बी से लेकर हॉरर की धूम

1. द फैमिली मैन (The Family Man)
मनोज त्रिपाठी और प्रियामणि की इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं. लेटेस्ट सीजन में समांथा अक्किनेनी भी थीं, इस सीरीज के कैरेक्टर चेल्लम सर तो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हुए थे. 

Advertisement

WWE के रेस्लर गोल्डबर्ग टक्कर मारने की प्रैक्टिस करते आए नजर, देखें घातक दांव का Video

2. फोर मोर शॉट्स प्लीज (Four More Shots Please)
चार लड़कियों की जिंदगी की कहानी है फोर मोर शॉट्स प्लीज. जिसमें कीर्ति कुल्हारी, बानी, मानवी गगरू और सयानी गुप्ता लीड रोल में हैं और इसे अनु मेनन ने डायरेक्ट किया है. इस सीरीज के दो सीजन आए हैं और दोनों धमाकेदार रहे हैं.

Advertisement

दीपिका पादुकोण ने ब्लू ड्रेस में शेयर की फोटो, स्टाइलिश अंदाज ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

3. मिर्जापुर (Mirzapur)
इस क्राइम थ्रिलर में अली फजल, दिव्येंदु और पंकज त्रिपाठी लीड रोल में हैं, और इसके देसी डायलॉगों ने तो धूम ही मचाकर रख दी थी. इसके दो सीजन आ चुके हैं. 

Advertisement

Shweta Tiwari का दिखा बेहद ग्लैमरस अवतार, पिंक सूट में आईं नजर...Photos वायरल

4. पाताल लोक (Paatal Lok)
जयदीप अहलावत और अभिषेक बनर्जी की शानदार एक्टिंग, और एक पुलिस अधिकारी के जोरदार संघर्ष को सीरीज में दिखाया. सीरीज दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही.

Advertisement

धर्मेंद्र का जिस स्टूडियो में हुआ था ऑडिशन, वहां लग गई थी आग- एक्टर ने शेयर किया Video

5. ब्रीद (Breathe)
ब्रीद के दूसरे सीजन में अभिषेक बच्चन की एंट्री हुई और उसे पसंद किया गया. इससे पहले सीजन में माधवन और अमित साध थे. 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic