आलिया भट्ट ने दिखाया अपना सिंगिंग टैलेंट, रणबीर के सामने गाया 'केसरिया' गाना, फैंस बोले- 'मैडम आपको सिंगर बनना चाहिए'

अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. ऐसे में बॉलीवुड का यह स्टार कपल अपनी फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आलिया भट्ट ने दिखाया अपना सिंगिंग टैलेंट
नई दिल्ली:

अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. ऐसे में बॉलीवुड का यह स्टार कपल अपनी फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहा है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर फिल्म ब्रह्मास्त्र का प्रमोशन करने आईआईटी बॉम्बे पहुंचे. आईआईटी बॉम्बे की एक इवेंट में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बतौर मेहमान हिस्सा लिया. इस दौरान अभिनेत्री ने अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाया है. 

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का एक वीडियो शेयर किया है. कपल का यह वीडियो आईआईटी बॉम्बे का है. वीडियो में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को कुर्सी पर बैठे हुए देखा जा सकता है. इस दौरान आलिया फिल्म ब्रह्मास्त्र का गाना केसरिया गा रही हैं. वीडियो में उनकी आवाज काफी शानदार लग रही हैं. 

Advertisement

वहीं आलिया भट्ट के बराबर में बैठे रणबीर कपूर उनके गाने को एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के इस कपल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'रणबीर क्या सोच रहे हैं.' दूसरे ने लिखा, 'अच्छी कोशिश.' अन्य ने लिखा, 'मैडम आपको सिंगर बनना चाहिए.' आपको बता दें कि फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है और फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये से ज्यादा भी बताया जा रहा है. ब्रह्मास्त्र को हिंदी के साथ ही कन्नड़, तेलुगू, तमिल और मलयालम में भी रिलीज किया जा रहा है. 

Advertisement

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: लोकसभा में पास हुआ वक्फ संशोधन बिल | Breaking News