एक्ट्रेस के अलावा शानदार बिजनेस वुमेन हैं आलिया भट्ट, इनकम सोर्स जान लगेगा झटका, अकेले हैं इतने करोड़ की मालकिन

आलिया भट्ट को इंडस्ट्री में 10 साल से ज्यादा का समय हो गया है और एक्ट्रेस हर फिल्म के साथ हर किसी की फेवरेट बनती जा रही हैं. पर क्या आप जानते हैं की बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ आलिया बिजनेस वूमेन भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एक्टिंग में ही नहीं बिजनेस में भी सुपरहिट हैं आलिया भट्ट
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वो अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से सभी मेकर्स की पहली पसंद बनी हुई हैं. आलिया की हर साल 2-3 फिल्में तो आ ही जाती हैं. आलिया भट्ट ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से इंडस्ट्री में कदम रखा था. आलिया को इंडस्ट्री में 10 साल से ज्यादा का समय हो गया है और एक्ट्रेस हर फिल्म के साथ हर किसी की फेवरेट बनती जा रही हैं.  तो अगर आप भी आलिया भट्ट के फैन हैं  तो यकीनन आप यह बात तो जानते ही होंगे कि आलिया बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं बिजनेस वूमेन भी हैं.आलिया ने एक्टिंग के साथ अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी खोल लिया है. इसके अलावा भी आलिया के कई बिजनेस चलते हैं. आइए आज आपको आलिया के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं.

एक फिल्म के लिए लेती हैं इतनी फीस
आलिया भट्ट आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. 31 साल की उम्र में उन्होंने इतना कमा लिया है. जितना कोई सोच भी नहीं सकता था. उन्होंने एक्टिंग के साथ कई चीजों में इनवेस्ट किया है जो उनके फ्यूचर के लिए फायदेमंद हैं.आलिया भट्ट एक फिल्म करने के लिए अच्छी खासी रकम लेती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वो एक फिल्म करने के लिए करीब 20 करोड़ चार्ज करती हैं. वहीं एक एड करने के लिए वो 1-2 करोड़ रुपए लेती हैं. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक आलिया की नेटवर्थ 299 करोड़ रुपए है.

आलिया बन गई हैं बिजनेस वुमेन
31 साल की उम्र में एक्टर बनने के साथ आलिया बिजनेस वुमेन भी बन गई हैं. उनका एक क्लोथिंग ब्रांड  Ed-a-Mamma भी है. जिसे बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें बच्चों के कपड़े मिलते हैं. इतना ही नहीं आलिया का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है. जिसका नाम इंटरनल सनशाइन है. आलिया के प्रोडक्शन हाउस के लिए तले फिल्में और सीरीज भी बन चुकी हैं.

वर्कफ़्रंट 
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही वसन बाला की जिगरा में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म से आलिया का लुक भी सामने आ चुका है. इसके अलावा वो संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी. जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर आलिया काम शुरू करने वाली हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
BREAKING: PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से किया गया सम्मानित