ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सैनिकों की मां के लिए इमोशनल हुईं आलिया भट्ट, यूं किया सैल्यूट

आलिया भट्ट ने मदर्स डे का मैसेज नेशनल प्राइड के साथ ब्लेंड कर दिया वो भी ऐसे टाइम पर जब इंडिया और पाकिस्तान के बीच टेंशन्स हाई चल रहे हैं. ट्यूसडे को आलिया ने एक लंबा, इमोशनल पोस्ट लिखा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऑपरेशन सिंदूर के बाद आलिया भट्ट ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
नई दिल्ली:

पहलगाम के आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. देश की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर छेड़ कर उस हमले का मुंह तोड़ जवाब दिया. इस हमले से दुश्मन ने तो मुंह की जरूर खाई. लेकिन हमारे देश को भी कुछ नुकसान तो हुआ ही. खासतौर से सेना के कुछ जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए. आलिया भट्ट ने देश के उन रक्षकों को याद किया है. और, उनके नाम एक इमोशनल पोस्ट साझा की है. आलिया भट्ट ने मदर्स डे का मैसेज नेशनल प्राइड के साथ ब्लेंड कर दिया वो भी ऐसे टाइम पर जब इंडिया और पाकिस्तान के बीच टेंशन्स हाई चल रही है. मंगलवार को आलिया ने एक लंबा, इमोशनल पोस्ट लिखा, जो हमारे बहादुर जवानों और उनकी मजबूत मांओं को समर्पित था.

आलिया ने अपना नोट कुछ ऐसे शुरू किया


“बीती रात थोड़ी अलग तरह की थी. हवा में एक अजीब सी शांति है, जब एक पूरा देश अपनी सांसें रोक लेता है. पिछले कुछ दिनों में हमने वही शांति महसूस की है. थोड़ा घबराहट. हर बात के पीछे, हर न्यूज नोटिफिकेशन के साथ, हर डिनर टेबल पर. वो टेंशन की पल्स फील होती है.”

सैनिकों की मां के नाम संदेश

आलिया भट्ट ने अपनी पोस्ट में उन मांओं के नाम खास संदेश लिखा जिन्होंने अपने बच्चों को सोल्जर की तरह पाला पोसा और सरहद पर भेजा. आलिया ने लिखा, “हर यूनिफॉर्म के पीछे एक मां है जिसने भी रात भर नींद नहीं ली. एक मां जिसे पता है उसका बच्चा रात दिन की जंग लड़ कर रहा है. रविवार को हमने मदर्स डे सेलिब्रेट किया. और जब फूल दिए जा रहे थे, गले लग रहे थे. मेरा दिल बस उन मांओं को याद कर रहा था जिन्होंने रियल हीरोज की परवरिश की है. जिनकी चुप्पी में एक गौरव छुपा होता है.”

“हम हमेशा ये उम्मीद करते हैं कि आग से हमेशा ऐसा साइलेंस मिले जो टेंशन से नहीं, बल्कि शांति से पैदा हो. हम उन माता-पिता को ढेर सारा प्यार देते हैं जिन्होंने देश की खातिर अपने आंसू रोक लिए हैं. जय हिंद". इसी नोट पर आलिया ने अपना मैसेज साइन ऑफ किया.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: AIMIM उम्मीदवार ने Tejashwi Yadav को मंच से दी धमकी | Owaisi | RJD