'पृथ्वीराज' के लिए पहली पसंद नहीं थे अक्षय कुमार, इस एक्टर को कास्ट करना चाहते थे चंद्रप्रकाश द्विवेदी

अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' 3 जून को रिलीज होने जा रही है. खबर आ रही है कि पृथ्वीराज के किरदार के लिए अक्षय कुमार डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पृथ्वीराज के लिए पहली पसंद नहीं थे अक्षय कुमार
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार की फिलम 'पृथ्वीराज' 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. 'पृथ्वीराज' को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है और फिल्म के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी हैं. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा संजय दत्त, सोनू सूद और मानुषी छिल्लर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. लेकिन अब फिल्म को लेकर चौंकाने वाली खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार पृथ्वीराज के लिए डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी की पहली पसंद नहीं थे.

श्रीदेवी की हमशक्ल को देख कर लोग हुए हैरान, सोशल मीडिया पर वीडियो मचा रहा है धूम

चंद्रप्रकाश द्विवेदी की पृथ्वीराज की स्क्रिप्ट 2010 से ही तैयार है. लेकिन 2018 में यशराज फिल्म्स ने इस विषय पर फिल्म बनाने का फैसला लिया. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के साथ 'मोहल्ला अस्सी' फिल्म बना चुके सनी देओल फिल्म के लिए पहली पसंद थे. चंद्रप्रकाश उन्हें पृथ्वीराज के रोल के लिए कास्ट करना चाहते थे. लेकिन बात नहीं बन सकी, और फिर पृथ्वीराज के लिए अक्षय कुमार को चुना गया. इस तरह इस किरदार के लिए पहली पसंद सनी देओल थे. 

14 साल बाद इस वजह से 'तारक मेहता' शो को छोड़ रहे शैलेश लोढ़ा, फैन्स ने कहा- गलत बात है!

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है. जिस वजह से कंटेंट को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. वैसे भी पृथ्वीराज में अक्षय कुमार के लुक को लेकर भी सोशल मीडिया पर मजाक बन चुका है. ट्विटर पर तो लोग उनकी तुलना, उनके बाला के किरदार से भी कर चुके हैं. फिर 3 जून को साउथ की दो बड़ी फिल्में 'मेजर' और 'विक्रम' भी रिलीज हो रही हैं. ऐसे में पृथ्वीराज को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर मिलने वाली है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में मतदान का 30 साल का रिकॉर्ड टूटा. क्या है जनता का पैगाम?