मिलिए बॉलीवुड के 5 'सुकेश चंद्रशेखर' जैसे ठगों से, किसी ने प्यार का झांसा देकर की ठगी, तो कोई बना नकली CBI ऑफिसर

हम बात कर रहे ठगों पर बनी बॉलीवुड फिल्मों की. इन फिल्मों में कई मशहूर एक्टर ने ठग की भूमिका अदा की और लोगों को चूना लगाया. आज हम आपको उन्हीं कलाकारों से रूबरू करवाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मिलिए बॉलीवुड के 5 'सुकेश चंद्रशेखर' जैसे ठगों से
नई दिल्ली:

मशहूर ठग सुकेश चंद्रशेखर का 200 करोड़ रुपये की ठगी के केस काफी वक्त से सुर्खियों में हैं. सुकेश चंद्रशेखर लंबे वक्त से लोगों को बेवकूफ बनाकर लाखों-करोड़ों रुपये की ठगी कर रहा था. फिलहाल वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. 200 करोड़ रुपये की ठग के मामले में दिल्ली पुलिस बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फ़तेही और जैकलीन फर्नांडिस से भी पूछताछ कर चुकी हैं. सुकेश चंद्रशेखर जैसे चोर हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. जो फिल्मों में लोगों को बेवकूफ बनाकर ठगी कर चुके हैं. जी हां, हम बात कर रहे ठगों पर बनी बॉलीवुड फिल्मों की. इन फिल्मों में कई मशहूर एक्टर ने ठग की भूमिका अदा की और लोगों को चूना लगाया. आज हम आपको उन्हीं कलाकारों से रूबरू करवाते हैं. 

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार फिल्मों कई अलग-अलग किरदारों से दर्शकों के दिलों को जीत चुके हैं. वह हीरो से लेकर विलेन तक बन चुके हैं. अक्षय कुमार ठग का भी रोल कर चुके हैं. उन्होंने फिल्म स्पेशल 26 में अजय का रोल किया था, जो लोगों बहुत ही चालाकी से ठगता था. फिल्म स्पेशल 26 साल 2013 में आई थी.

अभय देओल
इन्होंने जिस फिल्म में एक ठग की भूमिका निभाई थी वह आज तक चर्चा में रही हैं. अभय देओल ने साल 2008 में आई फिल्म ओए लकी, लकी ओए में एक चोर और ठग की भूमिका अदा की थी, जिसे पर्दे पर खूब पसंद किया गया था. 

Advertisement

शाहिद कपूर
शाहिद कपूर ने फिल्म बदमाश कंपनी में एक ठग की भूमिका अदा की थी. यह फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी. फिल्म बदमाश कंपनी में शाहिद कपूर के साथ अभिनेत्री अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में थीं. 

Advertisement

अभिषेक बच्चन
यह बात जग जाहिर है कि अभिनेता अभिषेक बच्चन फिल्म बंटी बबली में ठग बने थे. जो अपनी बंटी के साथ मिलकर भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाता है. फिल्म बंटी बबली साल 2005 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में थीं. 

Advertisement

रणवीर सिंह
रणवीर सिंह ने पर्दे पर सबसे शानदार ठग का रोल किया है. उन्होंने फिल्म लेडिस वर्सेस रिकी बहल में ठग का रोल किया था, जो लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाकर लूटता है. फिल्म लेडिस वर्सेस रिकी बहल साल 2011 में रिलीज हुई थी. जिसे खूब पसंद किया गया.

Advertisement

कैमरे के सामने पोज देती नजर आईं आलिया भट्ट

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri