Bhooth Bangla Release Date: अक्षय कुमार की भूत बंगला की रिलीज डेट आउट, लोग बोले - असली भूल भुलैया-2 है ये

Akshay Kumar Bhooth Bangla Release Date: अभी साल 2024 खत्म भी नहीं हुआ है और अक्षय कुमार ने अगले साल के लिए सीन सेट कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bhooth Bangla: अक्षय ने अनाउंस की भूत बंगला की रिलीज डेट
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार ने प्रियदर्शन के साथ भूत बंगला की शूटिंग शुरू कर दी है. ये फिल्म 14 साल बाद अक्षय और प्रियदर्शन की जोड़ी का कमबैक है. मचअवेटेड फिल्म 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अक्षय कुमार ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. अक्षय ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के नए पोस्टर शेयर किए और लिखा, "आज से अपनी हॉरर कॉमेडी #भूतबांग्ला की शूटिंग शुरू करने के लिए अपने पसंदीदा @प्रियदर्शन.ऑफिशियल के साथ सेट पर आने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं. ये डर और हंसी का डबल डोज आपके लिए 2 अप्रैल, 2026 को तैयार होगा! तब तक के लिए आपकी दुआएं चाहिए." 

बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के बैनर तले एकता आर कपूर और केप ऑफ गुड फिल्म्स के तहत अक्षय कुमार की प्रोड्यूस की गई इस फिल्म की पूरी कास्ट का खुलासा होना बाकी है. रिपोर्ट के मुताबिक वामिका गब्बी अक्षय की हॉरर-कॉमेडी में शामिल हो गई हैं. फिल्म में तीन लीडिंग लेडीज होंगी और वामिका उनमें से एक हैं.

Advertisement

पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि वामिका का किरदार कहानी में और भी हंसी लाएगा और हर कोई उनके साथ काम कर काफी एक्साइटेड है. रिपोर्ट में प्रोडक्शन से जुड़े एक सोर्स के हवाले से कहा गया है, "वामिका ने डिजिटल दुनिया में अपने काम से सभी को इंप्रेस किया है और अब वह बेबी जॉन और उसके बाद भूत बांग्ला जैसी फिल्मों के साथ थिएटर जरिए बड़ा नाम बनाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने डॉटेड लाइन्स साइन कर ली हैं और भूत बांग्ला में उनका किरदार दमदार है जो सिनेमा देखने वाले दर्शकों के बीच हंसी का माहौल पैदा करेगी."

Advertisement

भूत बांग्ला एक हॉरर कॉमेडी है जिसमें अक्षय तीन एक्ट्रेसेज के साथ एक जादूगर के रोल में नजर आ सकते हैं. यह फिल्म काले जादू पर बेस्ड है. यह 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohammad Yunus के बयान के क्या मायने? | Xi Jinping | Bangladesh | China | NDTV Duniya