अक्षय कुमार ने धनतेरस के मौके पर पीएम मोदी की इस नसीहत का किया जिक्र, बोले- इस पर अमल करें...

अक्षय कुमार ने धनतेरस के शुभ मौके पर एक खास मैसेज के साथ पीएम नरेंद्र मोदी और देशवासियों को बधाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अक्षय कुमार ने कुछ यूं दी धनतेरस की बधाई
Social Media
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार ने धनतेरस के मौके पर पीएम मोदी को बधाई देते हुए ट्वीट किया. अक्षय ने लिखा, सर्दी, गर्मी, धूप, बारिश मेरे लिए साल के सभी दिन फिटनेस वाले दिन हैं. कोई बहाना नहीं, कोई समझौता नहीं. यह बहुत ही शानदार है कि हमारे देश के कप्तान लोगों से अपील कर रहे हैं कि फिटनेस को जीने का तरीका बनाएं. नरेंद्र मोदी जी का ये संदेश सुनें और इस पर अमल करें. आज धनतेरस है और दुनिया में सेहत से बड़ी कोई दौलत नहीं हो सकता. धनतेरस की बधाई.

अक्षय कुमार के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी पीएम और इंटरनेट यूजर्स को धनतेरस और दिवाली की बधाई दे रहे हैं. अब अगर अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट को लेकर बात करें तो हाल में वह 'खेल खेल में' में नजर आए थे और अब जल्द ही वो रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में एक लंबी चौड़ी स्टार कास्ट है. अगर अक्षय कुमार के साथियों की बात करें तो इस फिल्म में अजय देवगन लीड स्टार हैं. उनके साथ करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, कियारा आडवाणी, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर समेत तमाम स्टार्स अहम रोल में हैं. इसके अलावा एक चीज जो सबसे ज्यादा चर्चा में है वो है सलमान भाई का कैमियो.

पहले तक दबंग खान के कैमियो को लेकर कनफ्यूजन थी लेकिन हाल में बिग बॉस पर कनफर्म हो गया कि सिंघम अगेन में सलमान खान का कैमियो भी होने वाला है. ये फिल्म दिवाली यानी कि 1 नवंबर को देशभर में रिलीज होने वाली है.

 

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की Press Conference पर BJP का पलटवार- इनका बम फटता क्यों नहीं | Kiren Rijiju | EC