अक्षय कुमार ने धनतेरस के मौके पर पीएम मोदी की इस नसीहत का किया जिक्र, बोले- इस पर अमल करें...

अक्षय कुमार ने धनतेरस के शुभ मौके पर एक खास मैसेज के साथ पीएम नरेंद्र मोदी और देशवासियों को बधाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अक्षय कुमार ने कुछ यूं दी धनतेरस की बधाई
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार ने धनतेरस के मौके पर पीएम मोदी को बधाई देते हुए ट्वीट किया. अक्षय ने लिखा, सर्दी, गर्मी, धूप, बारिश मेरे लिए साल के सभी दिन फिटनेस वाले दिन हैं. कोई बहाना नहीं, कोई समझौता नहीं. यह बहुत ही शानदार है कि हमारे देश के कप्तान लोगों से अपील कर रहे हैं कि फिटनेस को जीने का तरीका बनाएं. नरेंद्र मोदी जी का ये संदेश सुनें और इस पर अमल करें. आज धनतेरस है और दुनिया में सेहत से बड़ी कोई दौलत नहीं हो सकता. धनतेरस की बधाई.

अक्षय कुमार के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी पीएम और इंटरनेट यूजर्स को धनतेरस और दिवाली की बधाई दे रहे हैं. अब अगर अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट को लेकर बात करें तो हाल में वह 'खेल खेल में' में नजर आए थे और अब जल्द ही वो रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में एक लंबी चौड़ी स्टार कास्ट है. अगर अक्षय कुमार के साथियों की बात करें तो इस फिल्म में अजय देवगन लीड स्टार हैं. उनके साथ करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, कियारा आडवाणी, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर समेत तमाम स्टार्स अहम रोल में हैं. इसके अलावा एक चीज जो सबसे ज्यादा चर्चा में है वो है सलमान भाई का कैमियो.

Advertisement

पहले तक दबंग खान के कैमियो को लेकर कनफ्यूजन थी लेकिन हाल में बिग बॉस पर कनफर्म हो गया कि सिंघम अगेन में सलमान खान का कैमियो भी होने वाला है. ये फिल्म दिवाली यानी कि 1 नवंबर को देशभर में रिलीज होने वाली है.

Advertisement

 

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: आज PM ने 1750 Flats की चाभी झुग्गी में रहने वालों को सौंपी | NDTV India