पहले दिन ही हुआ सरफिरा का बुरा हाल, इस राज्य में अक्षय कुमार की फिल्म के बिके सिर्फ 100 टिकट

सरफिरा को अक्षय कुमार से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन पहले दिन के बॉक्स ऑफिस का हाल देखकर लग रहा है कि एक बार फिर से अक्षय कुमार को सफलता का सामना करना पड़ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस राज्य में सरफिर की बिकी सिर्फ 100 टिकटें
नई दिल्ली:

एक समय बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाले अक्षय कुमार को अपनी हालिया फिल्मों जैसे रक्षा बंधन, सेल्फी, मिशन रानीगंज और बड़े मियां छोटे मियां के साथ कई असफलताओं का सामना करना पड़ा है. एक के बाद एक फ्लॉप के बाद वह अपनी नई फिल्म सरफिरा लेकर आए हैं. उनकी यह फिल्म साल 2020 में ओटीटी पर रिलीज हुई साउथ की फिल्म सोरारई पोटरु का रीमेक है, जिसमें सुपरस्टार सूर्या मुख्य भूमिका में थे. सरफिरा को अक्षय कुमार से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन पहले दिन के बॉक्स ऑफिस का हाल देखकर लग रहा है कि एक बार फिर से अक्षय कुमार को सफलता का सामना करना पड़ सकता है. 

दरअसल 12 जुलाई को रिलीज हुई सरफिरा की हैदराबाद में सिर्फ 100 टिकट बुक हुई हैं. एक बड़े स्टार के लिए उसकी फिल्म के फर्स्ट डे के दिन सिर्फ 100 टिकट बुक होना हैरान कर देने वाली है. इस बात की जानकारी Aakashavaani ने अपने एक्स अकाउंट के जरिए दी है. हैदराबाद में अब तक ‘सरफिरा' के सिर्फ़ 100 टिकट ही बिक पाए हैं, जिससे फैंस और इंडस्ट्री के अंदरूनी लोग दोनों हैरान हैं. बुक माई शो प्लैटफॉर्म पर कई थिएटर खाली सीटें दिखा रहे हैं, जिससे फिल्म के प्रदर्शन को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.

आपको बता दें कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधा कोंगारा द्वारा निर्देशित सरफिरा की कहानी स्टार्ट-अप और विमानन की दुनिया पर प्रकाश डालती है. सच्ची कहानियों और कैप्टन गोपीनाथ की किताब सिंपलीफ्लाई से प्रेरित यह फिल्म धैर्य और दृढ़ता की तस्वीर पेश करती है. अक्षय कुमार वीर जगन्नाथ म्हात्रे की भूमिका निभा रहे हैं, जो ग्रामीण महाराष्ट्र का एक दूरदर्शी व्यक्ति है जो भारत में हवाई यात्रा में क्रांति लाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. परेश रावल, राधिका मंदान और सीमा बिस्वास इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
London Protest News: Britain में Nepal जैसी 'क्रांति'! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon