अक्षय कुमार ने इस गाने को अपनी फिल्म में लेने से कर दिया था साफ इनकार, फिर यह सॉन्ग बना भाईजान की फिल्म की शान

अक्षय कुमार भी अपनी फिल्म में एक ऐसे गाने को रिजेक्ट कर चुके हैं, जो बाद में जाकर सुपरहिट साबित हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अक्षय कुमार ने इस गाने को अपनी फिल्म में लेने से कर दिया साफ इनकार
नई दिल्ली:

बॉवीलुड के कुछ सितारे अपनी फिल्मों की कहानी के लेकर गाने और सीन्स को लेकर काफी सावधान होते हैं. ऐसे में बहुत से सितारे कुछ फिल्मों को अपने करियर को ध्यान में रखते हुए रिजेक्ट भी कर देते हैं. हालांकि जब उनकी रिजेक्टेड फिल्मों को दर्शकों को प्यार मिलता है कि तो इसका दुख भी होता है. ऐसा फिल्मों के अलावा गानों के साथ भी हो चुका है. अक्षय कुमार भी अपनी फिल्म में एक ऐसे गाने को रिजेक्ट कर चुके हैं, जो बाद में जाकर सुपरहिट साबित हुआ. 

इस गाने का नाम 'कैरेक्टर ढीला' है. जिसे पहली बार सलमान खान की फिल्म रेडी में फिल्माया गया है. फिल्म रेडी साल 2011 में आई थी. यह फिल्म सुपरहिट रही है, लेकिन फिल्म से ज्यादा लोकप्रियता 'कैरेक्टर ढीला' गाने ने बटोरी थी. इस गाने को पहले अक्षय कुमार की फिल्म 'खट्टा मीठा' के लिए सिलेक्ट किया गया है. लेकिन अभिनेता ने गाने के बोल को देखते हुए 'कैरेक्टर ढीला' को अपनी फिल्म में रिजेक्ट कर दिया था. 

Featured Video Of The Day
BREAKING: Rajasthan में सख्त धर्मांतरण विरोधी बिल, जबरन Conversion पर उम्रकैद और 25 लाख जुर्माना