'बॉर्डर 2' में नजर आए सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना, आपने देखा क्या?

बॉर्डर 2 ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. बॉर्डर 2 का बॉक्स ऑफिस 40 करो़ड़ प्लस रहने की उम्मीद है जबकि फिल्म में अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी भी नजर आए थे. आपने देखे क्या?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Border 2: बॉर्डर 2 में नजर आए अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बॉर्डर 2 को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है.
  • फिल्म में सनी देओल का नाम धर्मेंद्र जी के बेटे के रूप में नंबरिंग में आया है.
  • बॉर्डर 2 का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 40 करोड़ से ज्यादा रहने का अनुमान है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

'बॉर्डर 2' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के लिए तैयार है. फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और बॉर्डर 2 रिव्यू पॉजिटिव आ रहे हैं. फिल्म में नंबरिंग के समय ही निर्देशन अनुराग सिंह ने ऐसा एक्सपेरिमेंट किया है कि ये दिल जीत ले गया है. फिल्म की नंबरिंग में जब सनी देओल का नाम आता है तो उसके साथ लिखा आता है कि धर्मेंद्र जी का बेटा. इस बात से इशारा मिल जाता है कि सनी देओल पिता धर्मेंद्र से कितना प्यार करते हैं. लेकिन बॉर्डर 2 में बॉर्डर के दो सितारों की भी झलक देखने को मिलती है. आपने फिल्म देखी है तो क्या आपको उसमें अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी नजर आए थे? अगर आप मिस कर गए तो हम आपको बताते हैं. 

'बॉर्डर 2' में थे अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी

'बॉर्डर 2' को लेकर शुरू से ही कहा जा रहा था कि इसमें बॉर्डर के सितारे नजर आ सकते हैं. कहा गया कि फिल्म में अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी भी होंगे. लेकिन जब फिल्म शुरू हुई तो काफी देर उनका इंतजार किया गया. लेकिन दोनों कहीं नजर नहीं आए. यही इंतजार रहेगा कि अब आएंगे, अब आएंगे. लेकिन अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी के कहीं दीदार नहीं हुई. फिल्म शुरू हुई, मध्यांतर हुआ और फिर अंत भी हो गया. लेकिन नहीं आए और जैसे ही सीट से उठने लगे तो सनी देओल और अक्षय खन्ना की एंड क्रेडिट्स में दिखी. वो भी सिर्फ एक झरोखे के समान. 

यह भी पढ़ें: धुरंधर से छावा तक सबके टूटे रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन दहाड़ी सनी देओल की फिल्म 

बॉर्डर 2 में क्या जरूरी थे अक्षय-सुनील?

लेकिन अब पूरी फिल्म खत्म हो चुकी थी और उनका स्क्रीन पर आने के कोई मायने नहीं रह गए थे. इसकी वजह बॉर्डर 2 का दिल जीतना था. फिल्म ने ट्रीटमेंट से लेकर एक्टिंग तक में खूब दिल जीता. सनी देओल के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ निखर कर आए.

बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1

बॉर्डर 2 के डायरेक्टर अनुराग सिंह ने दिखा दिया कि कहानी को संतुलित रखकर किस तरह का करिश्मा किया जा सकता है. फिर् लगभग सवा तीन घंटे की फिल्म कहीं भी थकाती या पकाती नजर नहीं आई. और अब बॉर्डर 2 के पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर जोरदार कयास लग रहे हैं और इसके 40 प्लस रहने की उम्मीद है.

Featured Video Of The Day
Shankaracharya Mauni Amavasya Controversy: सनातन की ओट, CM Yogi पर सियासी चोट? | Sucherita Kukreti
Topics mentioned in this article