सन ऑफ सरदार 2 डूबी, मैदान भी खाली, अजय देवगन ने पकड़ी अक्षय कुमार की राह, दे रहें बैक टू बैक फ्लॉप

अजय देवगन का करियर इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहा है. ‘रेड 2’ को छोड़ दें तो हालिया रिलीज़ ‘सन ऑफ सरदार 2’, सिंघम अगेन, मैदान’l और ओरों में कहां दम था जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अक्षय कुमार की राह में अजय देवगन, बार-बार हाथ लग रही निराशा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कभी हिट मशीन माने जाने वाले अजय देवगन इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. जिस तरह अक्षय कुमार की लगातार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो रही थीं, कुछ वैसा ही हाल अब बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन का भी हो चला है. एक के बाद एक फिल्में आ रही हैं और उम्मीदों पर पानी फेर रही हैं. अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म सन ऑफ सरदार तो से भी फैंस को डॉन उम्मीदें थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई है. या ये कह सकते हैं कि इस फिल्म की परफॉर्मेंस निराशाजनक रही है. लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों को देखते हुए अजय देवगन को लेकर एक बार फिर ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या अब उनका स्टारडम फीका पड़ने लगा है.

ये भी पढे़ं: VIDEO: पंजाब के इस घर में बिता था धर्मेंद्र का बचपन ? मां की सलाह ने बना डाला बॉलीवुड की सुपरस्टार

'सन ऑफ सरदार 2', निराशाजनक परफॉर्मेंस 
अजय देवगन की मोस्ट एवेटेड फिल्म सन ऑफ सरदार 2 से फैंस को काफी उम्मीदें थीं. मगर फिल्म को न तो शुरुआत में ऑडियंस मिले और न ही बाद में फिल्म की कोई खास चर्चा. रिलीज के पहले हफ्ते में ही फिल्म थिएटर से गायब होने लगी और अजय को एक और फ्लॉप का तमगा मिल गया.

मैदान' से मिली सिर्फ तारीफ, बॉक्स ऑफिस पर सन्नाटा 

मैदान को लेकर अजय देवगन ने दिल से मेहनत की थी. फुटबॉल को लेकर ऐसी फिल्म हिंदी सिनेमा में शायद ही कभी बनी हो. मगर अच्छी स्क्रिप्ट, दमदार परफॉर्मेंस और रियल इमोशन के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी.

Advertisement

औरों में कहां दम था' ,दमदार टाइटल, कमजोर रिस्पॉन्स

अजय देवगन की एक और फिल्म 'ओरों में कहां दम था' हाल ही में रिलीज हुई. नाम जितना दमदार था, उतना ही कमजोर रहा ऑडियंस का रिस्पॉन्स. सोशल मीडिया पर कुछ तारीफें जरूर हुईं, लेकिन वो फिल्म को बचा नहीं सकीं

Advertisement

सिंघम अगेन' में नहीं दिखा सिंघम का दम

अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिंघम अगेन' दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस बिग बजट फिल्म ने पहले हफ्ते में जोर तो दिखाया, लेकिन कंटेंट की कमी और थकी हुई कहानी के चलते बॉक्स ऑफिस पर जल्दी ही रफ्तार खो बैठी. भारी स्टारकास्ट और जबरदस्त प्रमोशन के बावजूद फिल्म ऑडियंस से जुड़ने में नाकाम रही, जिससे ये साफ हो गया कि सिर्फ नाम बड़ा होना, सफलता की गारंटी नहीं होता.

Advertisement

रेड 2 ने किया अच्छा प्रदर्शन

इन सबके बीच अजय देवगन के लिए साल की कोई एक फिल्म हिट साबित हुई तो वो है रेड 2.फिल्म के पहले पार्ट में भी लोगों का जमकर मनोरंजन किया था और फिल्म का प्रीक्वेल सुपरहिट था. इसके बाद फिल्म का सीक्वल यानी रेड 2 हिट रही और बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई करने वाली फिल्म बन गई.

Advertisement

अक्षय कुमार जैसी ही स्थिति?

जिस तरह अक्षय कुमार एक वक्त पर हर महीने फिल्म रिलीज कर रहे थे और फिर धीरे-धीरे उनका ग्राफ गिरने लगा, उसी तरह अजय देवगन भी अब लगातार फिल्मों के जरिए खुद को बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं. मगर कंटेंट के कमजोर होने से नुकसान ही हो रहा है.

क्या फिर से चमकेगा अजय देवगन का सितारा?

अजय देवगन की गिनती इंडस्ट्री के सबसे गंभीर और वर्सेटाइल एक्टर्स में होती है. चाहे कॉमेडी हो या इमोशन, एक्शन हो या ड्रामा उन्होंने हर रोल में जान डाली है. अब देखना है कि क्या वे इस डगमगाते दौर से निकलकर दोबारा उसी बुलंदी पर लौट पाएंगे, जहां उन्होंने 'तान्हाजी', 'गोलमाल', 'दृश्यम' और 'रेड' जैसी फिल्में दी थीं.

Featured Video Of The Day
SSC Protest: DOPT मंत्री से मुलाकात के बाद Abhinay Sir ने NDTV को क्या बताया? | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article