अजय देवगन की फिल्म 'भोला' देखने के बाद मां ने दिया रिव्यू, वीणा देवगन ने बताया कैसी है बेटे की फिल्म

अजय देवगन ने मुंबई में फिल्म भोला की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. इस स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई सितारे नजर आए. सभी ने फिल्म देखने के बाद अपना रिव्यू दिया है, लेकिन जिसके रिव्यू की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. वह अजय देवगन की मां वीणा देवगन हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
अजय देवगन की फिल्म 'भोला' देखने के बाद मां ने दिया रिव्यू
नई दिल्ली:

अभिनेता अजय देवगन की फिल्म भोला रामनवमी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वह इस फिल्म का काफी वक्त से प्रमोशन कर रहे हैं. बुधवार को अजय देवगन ने मुंबई में फिल्म भोला की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. इस स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई सितारे नजर आए. सभी ने फिल्म देखने के बाद अपना रिव्यू दिया है, लेकिन जिसके रिव्यू की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. वह अजय देवगन की मां वीणा देवगन हैं. वह भी भोला की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचीं और फिल्म देखने के बाद अपना रिव्यू दिया है. 

इस दौरान वीणा देवगन ने बताया है कि उन्हें बेटे की फिल्म भोला कैसी लगी. फोटोग्राफर Voompla ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीणा देवगन का एक वीडियो शेयर किया है. उनका यह वीडियो फिल्म भोला देखने के बाद का है. वीडियो में वीणा देवगन थिएटर से निकलते हुए मीडिया से बात करती हैं. इस दौरान एक पैपराजी उनसे पूछता है कि उन्हें भोला फिल्म कैसी लगी. इस पर वीणा देवगन कहती हैं, 'बहुत अच्छी है.'

Advertisement

सोशल मीडिया पर अजय देवगन की मां का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता के फैंस वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बात करें फिल्म भोला की तो इसमें अजय देवगन ने शानदार एक्शन होने के दावा किया है. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री तब्बू मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसे फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अजय देवगन फिल्म भोला का प्रमोशन करने के लिए भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वह हर दिन इसका प्रमोशन कर रहे हैं. 

Advertisement

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा से पपराज़ी ने राघव चड्ढा को लेकर पूछा ये सवाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tariff War: रात 1.30 बजे Donald Trump करेंगे जवाबी टैरिफ का एलान, US पर टिकी दुनिया की नजर