235 करोड़ ले डूबी थी अजय देवगन की ये फिल्म, 8 बार टली रिलीज, 2024 की बनी बिगेस्ट डिजास्टर

अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को लेकर छाए हुए हैं. उनकी ये फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी मगर इसे पोस्टपोन कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
1,2 नहीं बल्कि 8 बार टली थी अजय देवगन की इस फिल्म की रिलीज डेट
नई दिल्ली:

अजय देवगन की जब भी कोई फिल्म आने वाली होती है तो उसे लेकर पहले ही बहुत बज बन जाता है. इन दिनों वो अपनी आने वाली फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को लेकर छाए हुए हैं. अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 सिनेमाघरों में 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी मगर सैयारा का क्रेज देखते हुए रिलीज के छह दिन पहले ही इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. अब ये फिल्म 25 जुलाई नहीं बल्कि 1 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. मगर आपको बता दें ये पहली बार नहीं हुआ है जब अजय देवगन की कोई फिल्म पोस्टपोन हुई हो. उनकी एक फिल्म ऐसी भी है जिसे 1-2 बार नहीं बल्कि 8 बार पोस्टपोन किया गया था.

ये भी पढ़ें: सैयारा की स्क्रीन 8 हजार से बढ़कर हुई 11 हजार, आखिर कैसे मंगलवार को फिल्म ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई

मैदान 8 बार हुई पोस्टपोन
आज हम अजय देवगन की ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने पोस्टपोन होने के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस फिल्म का नाम मैदान है. मैदान एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. अमित मिश्रा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 8 बार पोस्टपोन हुई थी. मेकर्स ने इस फिल्म को रिलीज करने का फैसला 27 नवंबर 2020 को किया था. उसके बाद इसे 11 नवंबर 2020 को रिलीज करने के लिए कहा गया. इसके बाद फिल्म की रिलीज डेट बदली और 13 अगस्त 2021 को रिलीज करने के लिए कहा गया. मैदान 13 अगस्त को रिलीज नहीं हो पाई तो इसे 15 अक्टूबर 2021 के लिए शिफ्ट कर दिया गया मगर तब भी बात नहीं बनी. फिर मैदान की रिलीज डेट आई 3 जून 2022 मगर तब भी रिलीज नहीं हुई. उसके बाद 17 फरवरी, 12 मई और 23 जून भी रखी गई मगर फिल्म आगे ही खिसक गई. आखिर में जाकर ये फिल्म 10 अप्रैल 2024 को रिलीज हुई.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल
मैदान के इतनी बार पोस्टपोन होने के बाद लोगों का इसे लेकर बज ही खत्म हो गया. लोगों में मैदान को लेकर कोई क्रेज ही नहीं था. 100 करोड़ में बनी ये फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो सिर्फ 53.03 करोड़ की ही कमाई कर पाई. इस फिल्म से मेकर्स को बहुत घाटा हुआ था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Changur Baba Exposed: छांगुर गैंग के एक और गुर्गे पर बुलडोजर एक्शन | Breaking News | UP News