ऐश्वर्या राय बच्चन ने रिजेक्ट कर दी थी संजय लीला भंसाली की बाजीराव मस्तानी, वजह था बाजीराव

इन अटकलों के कई सालों बाद अब ऐश्वर्या राय का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो बता रही हैं कि वो क्यों संजय लीला भंसाली की फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बाजीराव मस्तानी में ऐश्वर्या राय को किया गया था अप्रोच
नई दिल्ली:

संजय लीला भंसाली की मूवी हम दिल दे चुके सनम में सलमान खान और ऐश्वर्या राय की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था. इसके बाद संजय लीला भंसाली इस जोड़ी को फिर से एक मूवी में लेना चाहते थे. लेकिन ये जोड़ी फिर कभी किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आई. इसके बाद अटकलों का बाजार इतना गर्माया कि ऐश्वर्या राय और सलमान खान से जुड़े कई किस्से बनने लगे. इन अटकलों के कई सालों बाद अब ऐश्वर्या राय का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो बता रही हैं कि वो क्यों संजय लीला भंसाली की फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकीं.

रेडिट पर वायरल हो रहे वीडियो में ऐश्वर्या राय करण जौहर से बातचीत करते नजर आ रही हैं. जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कॉफी विद करण में चैट कर रही हैं. इस चैट में वो कहती नजर आ रही हैं कि वो बाजीराव मस्तानी में मस्तानी करना चाहती थीं लेकिन उस कास्ट के साथ नहीं जिसके साथ संजय लीला भंसाली काम करना चाहते थे. इसके बाद उन्होंने ये स्पष्ट कहा कि संजय लीला भंसाली जिसे बाजीराव लेना चाहते थे. उसके साथ वो काम नहीं करना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने फिल्म करने से इंकार कर दिया. लेकिन खबरें ऐसी आई किं ऐश्वर्या राय ने फिल्म छोड़ दी जबकि इस बारे में उनकी कोई बात ही नहीं हुई थी. क्योंकि, वो खुद अस्पताल में एडमिट थीं.

Aish talking about rejecting bajirao Mastani offered by slb.
byu/PressureInitial3262 inBollyBlindsNGossip

इस वीडियो के वायरल होने के बाद ऐश्वर्या राय के फैन्स ने ये सवाल भी किया है कि वो बाजीराव कौन था जिसे उस वक्त संजय लीला भंसाली कास्ट करना चाहते थे. जिसके जवाब में कुछ फैन्स ने जवाब दिया कि वो सलमान खान थे. कुछ फैन्स ये भी लिखा है कि जब ऐश्वर्या राय सलमान खान के साथ काम नहीं करना चाहती थीं तो क्यों संजय लीला भंसाली उन्हें कास्ट करना चाहते थे. बता दें कि हम दिल दे चुके सनम के दौरान सलमान खान और ऐश्वर्या राय के अफेयर के खूब चर्चे होते थे. लेकिन बाद में दोनों के ब्रेकअप की खबरें आईं और उसके बाद दोनों ने कभी साथ में कोई फिल्म नहीं की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान