AI से बनी ये महाभारत देख ली तो खड़े हो जाएंगे रोंगटे, ऐसा कुछ करने में आमिर खान के छूट जाएंगे पसीने

पूरी तरह एआई की मदद से तैयार की गई महाभारत को खासतौर पर युवा दर्शकों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जो तेज रफ्तार प्लेटफॉर्म्स पर छोटे लेकिन गहरे अनुभव देने वाली कहानियां देखना पसंद करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
AI से बनी ये महाभारत देख ली तो खड़े हो जाएंगे रोंगटे
नई दिल्ली:

कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क ने आज हिस्ट्रीवर्स के लॉन्च की घोषणा की. यह एक नया कंटेंट डेस्टिनेशन है, जो पौराणिक, ऐतिहासिक और धरोहर-आधारित कहानियों को डिजिटल पीढ़ी के लिए नए रूप में प्रस्तुत करेगा. इस पहल की पहली प्रस्तुति है महाभारत, जो भारत का पहला एआई-संचालित महाकाव्य माइक्रोड्रामा है, जिसके एपिसोड सिर्फ 3 से 4 मिनट लंबे होंगे. इस सीरीज को भक्ति और आध्यात्मिक वेलनेस ब्रांड पूजाश्री के सहयोग से सह-निर्मित किया गया है. पूरी तरह एआई की मदद से तैयार की गई महाभारत को खासतौर पर युवा दर्शकों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जो तेज रफ्तार प्लेटफॉर्म्स पर छोटे लेकिन गहरे अनुभव देने वाली कहानियां देखना पसंद करते हैं.

कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क के फाउंडर और ग्रुप सीईओ विजय सुब्रमणियम ने कहा, “भारत हमेशा से समृद्ध और परतदार कहानियों की भूमि रहा है. हम तकनीक का इस्तेमाल करके इन कहानियों को आज के दर्शकों के लिए जीवंत बना रहे हैं. हिस्ट्रीवर्स इसी विजन की ओर एक कदम है एक ऐसा स्पेस जहां कालजयी कहानियों को नए फॉर्मेट और टूल्स के जरिए दोबारा कहा जाएगा. एक नेटवर्क के रूप में हमारा फोकस है कि कहानियां कैसे आगे बढ़ती हैं, कैसे जुड़ती हैं और कैसे संस्कृति के साथ विकसित होती हैं.”

हिस्ट्रीवर्स को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह आइकॉनिक कहानियों को छोटे लेकिन प्रभावशाली फॉर्मेट में पेश करे. कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क के हेड ऑफ चैनल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन सुदीप लाहिरी ने कहा, “हिस्ट्रीवर्स पौराणिक और ऐतिहासिक कथाओं को रोजमर्रा की डिजिटल फीड्स में लेकर आता है, उन्हें सरल बनाकर नहीं, बल्कि उनके कहने के तरीके को बदलकर. यह ध्यान को कल्पनाशक्ति से जोड़ने की बात है, और महाभारत से बेहतर शुरुआत हमें कोई नहीं लगी.”

Advertisement
Advertisement

पूजाश्री के फाउंडर और सीईओ राजीव तिवारी ने कहा, “महाभारत का गहरा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व है और हमें इस नए युग की व्याख्या के साथ जुड़कर गर्व हो रहा है. ऐसे स्टोरीटेलिंग फॉर्मेट को सपोर्ट करना, जो कालजयी ज्ञान को युवा दर्शकों तक पहुंचाए, पूजाश्री के उद्देश्य से गहराई से मेल खाता है.”

Advertisement

हिस्ट्रीवर्स का लॉन्च कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क के उस बड़े मिशन का हिस्सा है, जिसमें वह एक आधुनिक मीडिया पावरहाउस बनाने की दिशा में काम कर रहा है, ऐसा नेटवर्क जो इनोवेशन, क्रिएटर्स और नेक्स्ट-जेन फॉर्मेट्स के जरिए पॉप कल्चर को बड़े पैमाने पर क्रिएट, डिस्ट्रीब्यूट और आकार दे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kargil Vijay Diwas: Border पर खड़े जवानों से अगले CJI का बड़ा वादा | NDTV EXCLUSIVE