'जवान' के ब्लॉकबस्टर होते ही डायरेक्टर ऋतिक, आमिर और सलमान को लेकर कह गए ये बात, आप भी कहेंगे- कमाल का कॉन्फिडेंस है

अब जवान की जबरदस्त सफलता के बीच डायरेक्टर एटली कुमार इंडियन ऑडियंस के लिए कुछ नया और ताजा लाने की तैयारी में हैं.  इसके लिए उनके दिमाग में पहले से ही कुछ बॉलीवुड एक्टर्स के नाम हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सलमान, आमिर और ऋतिक के लिए ये क्या बोल गए जवान डायरेक्टर एटली कुमार
नई दिल्ली:

इन दिनों हर जगह शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान के ही चर्चे हैं. 7 सितंबर को रिलीज हुई इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को लेकर जितनी शाहरुख खान और नयनतारा की तारीफ हो रही है उतना ही फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार के भी लोग कायल हो रहे हैं. फिल्म इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन कर रही है और सिर्फ 4 दिनों में वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली सबसे तेज बॉलीवुड फिल्म बनने की उपलब्धि भी हासिल कर चुकी है. अब जवान की जबरदस्त सफलता के बीच डायरेक्टर एटली कुमार इंडियन ऑडियंस के लिए कुछ नया और ताजा लाने की तैयारी में हैं.  इसके लिए उनके दिमाग में पहले से ही कुछ बॉलीवुड एक्टर्स के नाम हैं.  जी हां बॉलीवुड में  किंग खान के साथ धमाकेदार एंट्री करने के बाद अब एटली बॉलीवुड के इन धुरंधरों के साथ काम करना चाहते हैं.

सलमान और आमिर के लिए एटली ने कह दी ये बात

 बॉलीवुड में आज से नहीं बल्कि कई सालों से तीन Khan's का दबदबा रहा है. आज भी सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान का जलवा इंडस्ट्री में बरकरार है.  शायद यही वजह है कि बॉलीवुड के किंग खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान करने के बाद अब एटली कुमार बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ काम करना चाहते हैं. यही नहीं इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान के साथ भी एटली कुमार ने काम करने की इच्छा जाहिर की है. उनका मानना है कि आमिर बेहतरीन अभिनेता हैं और वो हर किरदार को बखूबी निभाते हैं. ट्रेड एक्सपर्ट मनोबाला विजयबालन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

 कौन है वो तीसरा एक्टर

 बॉलीवुड के तीनों खान के अलावा जवान डायरेक्टर ऋतिक रोशन को हीरो मटीरियल मानते हैं. उनका कहना है कि अगर भविष्य में मौका मिला तो वो ऋतिक रोशन के साथ जरूर काम करना चाहेंगे. आपको बता दें कि फिल्म जवान ने सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. साथ ही फिल्म सबसे तेज 250 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन चुकी है. जवान हर दिन सफलता के नए आयाम हासिल कर रही है. जवान में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं. फिल्म ने रिलीज के महज चार दिनों में ही दुनिया भर में 520 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article