VIDEO: शाहरुख खान को पार्टी में पान खाते हुए किसी ने बना लिया वीडियो, देखें कैसा था पठान का रिएक्शन

शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें डॉन में बनारसी पान का स्वाद चखने वाले शाहरुख खान पान खाते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
डॉन के बाद एक बार फिर शाहरुख खान ने चखा बनारसी पान
नई दिल्ली:

बीते दिनों मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंट्रल इवेंट (एनएमएसीसी) का उद्घाटन किया गया है. इस उद्घाटन समारोह में देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया था. एनएमएसीसी के इस उद्घाटन समारोह में हॉलीवुड और बॉलीवुड के कई सितारे भी नजर आए. अब पार्टी से जुड़े कई सितारों की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. उनमें से एक बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान भी हैं. एनएमएसीसी के उद्घाटन समारोह में किंग खान को पान खाते हुए देखा गया है. 

बॉलीवुड बबल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहरुख खान का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पान खाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में अभिनेता को ब्लैक कलर के पठानी कुर्ते में देखा जा सकता है. वह मुंह में पान दबाए और हाथ में पान लिए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता के फैंस वीडियो को पसंद कर रहे है. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Advertisement

आपको बता दें कि एनएमएसीसी के उद्घाटन समारोह में शाहरुख खान पर परफॉर्मेंस के लेकर भी चर्चा में थे. उन्होंने साल 1997 में आई फिल्म 'दिल तो पागल है' के 'ले गई ले गई' गाने पर शानदार डांस किया था. इस परफॉर्मेंस का एक रिहर्सल वीडियो भी सामने आया था. जिसमें शाहरुख खान मस्ती करते हुए भी दिखाई दे रहे थे. वीडियो में वह बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक दावर और कोरियोग्राफर अनीशा जेनेट के साथ डांस करते नजर आ रहे थे. जैसे-जैसे स्टेप्स अनीशा और श्यामक दावर उन्हें सिखा रहे हैं वह वैसे ही मूवी करते नजर आ रहे थे. वीडियो में पीछे से उनके फैंस भी खूब शोर मचा रहे था.

Advertisement

मलाइका अरोड़ा और गुरु रंधावा का नया गाना लॉन्‍च, साथ में सेल्‍फी लेते आए नजर

Advertisement