आदिपुरुष ट्रेलर: अलग अवतार में दिखे 'आदिपुरुष' के राम, रावण ने भी दिखाया खूंखार अंदाज

Adipurush Trailer: प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. उनकी यह फिल्म काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है. प्रभास की फिल्म आदिपुरुष रामायण पर आधारित है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Adipurush Trailer: रिलीज हुआ 'आदिपुरुष' का ट्रेलर
नई दिल्ली:

प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. उनकी यह फिल्म काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है. प्रभास की फिल्म आदिपुरुष रामायण पर आधारित है. फिल्म में प्रभास राम, अभिनेत्री कृति सेनन सीता, अभिनेता सनी सिंह लक्ष्मण और सैफ अली अली खान रावण के रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म आदिपुरुष के ट्रेलर में इन सभी कलाकारों का काफी अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. फिल्म का बहुत पहले टीजर रिलीज किया गया था. इस तरह प्रभास की फिल्म के ट्रेलर को लेकर फैन्स का इंतजार खत्म हो गया है.

टीजर रिलीज होने के बाद बहुत से लोगों ने फिल्म के मेकर्स को ट्रोल किया था. ऐसे में अब आदिपुरुष के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि मेकर्स ने लोगों की ट्रोलिंग का काफी ध्यान रखा है. राम के तौर पर प्रभास का लुक देखते ही बन रहा है. वहीं रावण बने सैफ अली खान भी काफी खूंखार दिख रहे हैं. ट्रेलर में कृति सेनन को देखकर भी कहा जा सकता है कि वह सीता के लुक में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. ट्रेलर में फिल्म की वीएफएक्स को भी दिखाया गया है. 

Featured Video Of The Day
Bihar News: बिहार के Muzaffarpur में पानी में डूबने से पांच बच्चों की दर्दनाक मौत