Adipurush teaser: प्रभास की बिग बजट फिल्म का टीजर देख निराश हुए फैंस, कहा- '500 करोड़ रुपये का वीडियो गेम'

नवरात्रि के मौके पर भारतीय सिनेमा की बिग बजट और बहुचर्चित फिल्म आदिपुरुष का टीजर रविवार को रिलीज किया गया, जिसमें फिल्म के मुख्य कलाकार प्रभास, सैफ अली खान, कृति सनोन और सनी सिंह की पहली झलक देखने को मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रभास की बिग बजट फिल्म का टीजर देख निराश हुए फैंस
नई दिल्ली:

नवरात्रि के मौके पर भारतीय सिनेमा की बिग बजट और बहुचर्चित फिल्म आदिपुरुष का टीजर रविवार को रिलीज किया गया, जिसमें फिल्म के मुख्य कलाकार प्रभास, सैफ अली खान, कृति सनोन और सनी सिंह की पहली झलक देखने को मिली है. लेकिन आदिपुरुष के टीजर में जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह वीएफएक्स हैं. इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे बहुत से दर्शकों ने टीजर की जमकर तारीफ की है, लेकिन ऐसे भी दर्शक हैं, जिन्हें आदिपुरुष का टीजर कुछ खास नहीं लगा है. 

इतना ही नहीं फिल्म के टीजर को देखने के बाद कुछ दर्शकों ने आदिपुरुष को बच्चों की कार्टून फिल्म बताया है. बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर लिखा, '30 साल पुरानी यह एनिमेटेड रामायण एनिमेटेड आदिपुरुष से भी ज्यादा फ्रेश दिखती है.' एक सोशल मीडिया यूजर ने फिल्म आरआरआर के रामचरण की तस्वीरों को शेयर कर लिखा, 'वह सबसे सही पसंद होते राम के रोल के लिए.' एक सोशल मीडिया यूजर ने फिल्म आदिपुरुष को 700 करोड़ रुपये का टेंपल रन गेम कहा है. 

Featured Video Of The Day
Delhi में बाढ़ का अलर्ट, Hathinikund Barrage से हजारों Cusec पानी छोड़ा, अगले 24 घंटे Critical