इस साल इन 5 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन मचाया तहलका, एक तो बंपर ओपनिंग के बाद भी हो गई बुरी तरह फ्लॉप

इस साल भी कुछ ऐसी फिल्में रिलीज हुईं जिन्होंने ओपनिंग डे पर ही जम कर कमाई की. और बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाया. लेकिन एक फिल्म ऐसी ही जिसे बंपर ओपनिंग तो मिली लेकिन वो फिर भी फ्लॉप ही रही.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इन 5 फिल्मों ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका
नई दिल्ली:

फिल्मों के हिट या फ्लॉप होने का गणित इतना पेचीदा होता है कि बहुत आसानी से समझ नहीं आता. कई बार ऐसा सुनने में आता है कि फिल्म ने पहले ही हफ्ते सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली लेकिन वो फ्लॉप हो गई. और, कई बार फिल्म दस या बीस करोड़ की कमाई भी नहीं कर पाती लेकिन हिट की फेहरिस्त में उसका नाम दर्ज हो जाता है. इस साल भी कुछ ऐसी फिल्में रिलीज हुईं जिन्होंने ओपनिंग डे पर ही जम कर कमाई की. और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. लेकिन एक फिल्म ऐसी ही जिसे बंपर ओपनिंग तो मिली लेकिन वो फिर भी फ्लॉप ही रही.  

 ये हैं टॉप फाइव फिल्में

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्मों की एक लिस्ट शेयर की है. ये वो फिल्में हैं जिन्होंने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई की है. खुद मनोबाला विजयबालन ने इन फिल्मों को टॉप 5 ओपन WW बॉक्स ऑफिस की फेहरिस्त में रखा है. उनकी लिस्ट के हिसाब से टॉप पर आती है फिल्म आदिपुरुष जिसने 136.84 करोड़ रु. की कमाई की. दूसरी फिल्म है जवान जो 125.05 करोड़ रु. कमाने में कामयाब रही. तीसरी फिल्म है पठान जिसे 106 करोड़ रु. की ओपनिंग मिली. रजनीकांत की जेलर चौथे नंबर है जिसे 95.78 करोड़ रु. की ओपनिंग मिली. और पांचवें नंबर पर है पोंनियिन सेलवन जो ओपनिंग डे पर  61.53 करोड़ रु. कमाने में कामयाब रही.

Advertisement

बंपर कमाई फिर भी फ्लॉप

इस फेहरिस्त में एक ऐसी फिल्म भी है जिसने बंपर ओपनिंग हासिल की उसके बावजूद उस पर फ्लॉप का टैग लगा. ये फिल्म है आदिपुरुष. जिसका बच्चों से लेकर बड़ों तक को शिद्दत से इंतजार था. फिल्म को पहले ही दिन दर्शकों का जबरदस्त प्यार भी मिला और फिल्म 136.84 करोड़ रु. के साथ टॉप ओपनर भी बन गई. लेकिन फिल्म का प्रेजेंटेशन और डायलॉग दर्शकों को इस कदर नागंवार गुजरे कि पहले दिन के बाद उनका प्यार काफूर हो गया. और, महंगे बजट की ये फिल्म फ्लॉप करार कर दी गई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: बाल विवाह को को लेकर बातचीत और बहस जरूरी: Gul Panag