विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2020

जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर उतरा लोगों का हुजूम, बॉलीवुड एक्टर बोले- चलो अच्छा है कोरोना भारत से चला गया...

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी अपने ट्विटर हैंडल से रिट्वीट किया है. इस वीडियो में 'जनता कर्फ्यू (Janta Curfew)' के दौरान लोग सड़क पर थालियां पीटते और डांस करते नजर आ रहे हैं.

जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर उतरा लोगों का हुजूम, बॉलीवुड एक्टर बोले- चलो अच्छा है कोरोना भारत से चला गया...
सोनू सूद (Sonu Sood) का ट्वीट हुआ वायरल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'जनता कर्फ्यू' के दौरान सड़कों पर उतरे लोग
सोनू सूद का फूटा गुस्सा
ट्वीट कर कही ये बात
नई दिल्ली:

'कोरोनावायरस (Coronavirus)' से लड़ने के लिए 22 मार्च को पीएम मोदी ने 'जनता कर्फ्यू (Janta Curfew)' का आवाहन किया था. लेकिन कुछ लोगों ने पांच बजते ही सड़क पर आकर जश्न मनाना शुरू कर दिया, और इसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी अपने ट्विटर हैंडल से रिट्वीट किया है. इस वीडियो में लोग सड़क पर थालियां पीटते और डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में जहां महिलाएं गरबा करते हुए थालियां बजा रही हैं, तो वहीं पुरुष ढोल बजा रहे हैं. इस वीडियो को एक्टर अनूप सोनी (Annup Sonii) ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था.


वीडियो को शेयर करते हुए सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने लिखा, "चलो अच्छा हुआ कोरोना ने भारत छोड़ दिया. उनके जश्न मनाने का एक कारण मिल गया. यह देखने के बाद वायरस भी सोचता होगा 'क्या होगा अगर में इनके मानसिक स्तर से प्रभावित हो जाऊं.' इससे सही तो देश को ही छोड़ दो. मेरा मतलब है... क्या इन लोगों का दिमाग ठिकाने पर है?" सोनू सूद (Sonu Sood Twitter) के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 


वहीं, अनूप सोनी (Annup Sonii) ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, "सामाजिक दूरी का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हमारे देश के कुछ जिम्मेदार और देशभक्त नागरिक." बता दें, कोरोनावायरस (Coronavirus) से भारत में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर कुल 415 पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार को गुजरात, बिहार और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मौत के एक-एक मामले सामने आए हैं. इससे पहले कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब में एक-एक मौत हुई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: