अभिनेता साई धरम तेज सड़क हादसे में घायल, अस्पताल में भर्ती

साऊथ इंडस्ट्री के अभिनेता साई धरम तेज शुक्रवार रात को बाइक से एक्सीडेंट हो गया. अभिनेता अपनी बाइक से शुक्रवार रात दुर्गमचेरुवु केबल ब्रिज के पास से गुजर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
साई धरम तेज का एक्सीडेंट
नई दिल्ली:

साऊथ इंडस्ट्री के अभिनेता साई धरम तेज शुक्रवार रात को बाइक से एक्सीडेंट हो गया. अभिनेता अपनी बाइक से शुक्रवार रात दुर्गमचेरुवु केबल ब्रिज के पास से गुजर रहे थे. जहां ये हादसा हुआ है. खबरों के मुताबिक, साई धरम तेज एक स्पॉर्ट्स बाइक पर सवार थे. सड़क पर कीचड़ होने की वजह से उनकी बाइक फिसल गई और एक्सीडेंट हो गया. बता दें. इस दौरान उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था, जिसकी वजह से उनके सिर में कोई छोट नहीं आई है. एक्सीडेंट के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत ठीक होने के बाद उन्हें उचित इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में ले जाया गया.

साई धमर तेज की टीम ने बताया है कि, 'साई अब बिल्कुल ठीक हैं और रिकवर हो रहे हैं. चिंता करने की बात नहीं है. अस्पताल में उनकी देखभाल की जा रही है. स्थिर होने के बाद, उन्हें साई को इलाज जारी रखने के लिए अपोलो अस्पताल में शिफ्ट किया गया है'

वहीं सोशल मीडिया पर साई के एक्सीडेंट की फोटो जमकर वायरल हो रही है. जिसमें देखा जा सकता है कि उनकी आंखों, छाती, कमर और शरीर के दूसरे हिस्से पर चोटें हैं. एक्सीडेंट की खबर के बाद अभिनेता के परिवार वाले तुरंत अस्पताल पहुंच गए, जिसमें उनके भाई वैष्णव तेज, अंकल पवन कल्याणा और कजिन वरुण शामिल हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack: Balochistan में हाईजैक हुई ट्रेन छुड़वा ली गई, सभी आतंकी मारे गए | Muqabla