पहली फिल्म से बनीं स्टार, एक एक्सिडेंट ने बदली जिंदगी, 29 दिन कोमा में रही, 57 की उम्र में अब दिखती हैं ऐसी

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं डेब्यू के मामले वह काफी लकी रहीं लेकिन इतना कुच अच्छा होने के बाद भी उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पहली ही फिल्म से छा गई थीं अनु अग्रवाल
Social Media
नई दिल्ली:

जिंदगी में कुछ हादसे इंसान को पूरी तरह तोड़ देते हैं तो कुछ नए सबक सिखाकर मजबूत बनाते हैं. साल 1999 में हुए भीषण कार एक्सीडेंट के बाद अभिनेत्री अनु अग्रवाल की जिंदगी भी हमेशा के लिए बदल गई. हालांकि 'आशिकी गर्ल' इसे जख्म नहीं, जिंदगी की नई शुरुआत मानती हैं. 'आशिकी' से रातों-रात स्टार बनी अनु उस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं, 29 दिन कोमा में रहीं और डॉक्टरों ने भी उनकी रिकवरी के लिए दिन रात मेहनत की, लेकिन अनु ने हार नहीं मानी. उन्होंने योग, मेडिटेशन और आध्यात्मिकता को अपनाया. इस हादसे को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर सकारात्मक विचार रखा.

इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर के साथ उन्होंने गहरी भावनाएं साझा कीं. उन्होंने योग को लेकर बताया कि असल में उन्होंने जो जीवन जिया, वह असर, ठहराव और मौजूदगी से भरा था.

यह भी पढ़ें: मल्लिका शेरावत को चढ़ा नया शौक, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान, नहीं समझ पाएंगे अब करना क्या चाहती हैं

अनु ने लिखा, "मैंने योग के बारे में बात की, लेकिन मैंने असल में जो शेयर किया, वह एक ऐसी जिंदगी थी जो असर, ठहराव और मौजूदगी से बनी थी. अब पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मुझे यह साफ दिखता है कि वह हादसा कोई जख्म नहीं था, वह एक शुरुआत थी."

'आशिकी' फिल्म से रातों-रात स्टार बनी अनु अग्रवाल उस समय करियर के चरम पर थीं. साल 1999 में अनु अग्रवाल के साथ बड़ा हादसा हुआ. कार एक्सीडेंट में उनकी हालत इतनी खराब हो गई कि वह लगभग एक महीने तक कोमा में रहीं. चेहरे से लेकर जबड़े तक में गंभीर चोटें आईं, जिसका लंबा इलाज चला.

इस हादसे में उनका आधा शरीर लकवाग्रस्त हो गया था, लेकिन अनु ने हार नहीं मानी. उन्होंने योग, ध्यान और आध्यात्मिकता का सहारा लिया.

Advertisement

वह योग से जुड़ीं, जिसने उन्हें न सिर्फ शारीरिक रूप से ठीक किया, बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक मजबूती भी दी. आज वह योग टीचर हैं. अनु अग्रवाल एक फाउंडेशन चलाती हैं और वंचित बच्चों, महिलाओं को योग सिखाती हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अरिजीत सिंह का ये गाना यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया, 7 साल में 120 करोड़ व्यूज के साथ आज भी फैंस का फेवरेट

ठीक होने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली और योगा टीचर बनने का फैसला लिया. अनु अग्रवाल ने खुद की आत्मकथा 'अनयूजवल: मेमोइर ऑफ ए गर्ल हू केम बैक फ्रॉम डेड' भी लिखी.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ajit Pawar Plane Crash: अजित पवार के निधन पर PM Modi का पहला बयान | Top News | Breaking | Baramati