बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म आशिकी से रातों-रात हिट होने वाली अभिनेत्री अनु अग्रवाल इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. अभिनेत्री लंबे वक्त से फिल्मी पर्दे से दूर हैं. लेकिन वह अपने बयानों और निजी जिंदगी को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. अनु अग्रवाल की उम्र 53 साल है. इस उम्र में अब वह प्यार की तलाश कर रही हैं. अभिनेत्री ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ को इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारी बातें की.
अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते हुए अनु अग्रवाल ने कहा है कि वह सच्चे प्यार की काफी वक्त से तलाश कर रही थीं. हालांकि अभिनेत्री प्यार को शारीरिक संबंध के तौर पर मानती हैं. अनु अग्रवाल का कहना है कि वह फिर से प्यार पाने के लिए तैयार हैं लेकिन उनका कहना है कि वह अब सिंगल स्टेटस से भी बहुत संतुष्ट हैं. अनु अग्रवाल ने कहा, मेरी आशिकी को क्या हो गया...मैं बहुत ही खुली इंसान हूं. मैं काफी खुले विचारों वाली हूं. प्यार की बात करें तो भविष्य में क्या होने वाला है यह कोई नहीं जानता. मुझे बच्चों से बहुत प्यार मिलता है. यह उनका ईमानदार और मासूम प्यार है.'
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'मेरे प्यार की जरूरत एक अलग तरीके से पूरी होती है, यह शारीरिक संबंध बिल्कुल भी नहीं है...वो तो कभी खत्म हो गया...इसे प्यार नहीं कहते हैं. प्यार की अवधारणा को बदलने की जरूरत है. प्यार को छोटे से छोटे इशारों में महसूस किया जा सकता है. इसके बारे में बहुत ज्यादा मुखर या भव्य होने की जरूरत नहीं है. हमें पुनर्विचार करने की जरूरत है.' इसके अलावा अनु अग्रवाल ने और भी ढेर सारी बातें की हैं.