आमिर खान ने पैसा कमाने के लिए बोला झूठ? अब माफी मांग रहे मिस्टर परफेक्शनिस्ट

स बार आमिर खान पर झूठ बोलने का आरोप लग रहा है. इतना ही नहीं एक्टर ने झूठ बोलने के लिए अपने फैंस से माफी मांगी है. आमिर खान ने 29 जुलाई मंगलवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आमिर खान ने पैसा कमाने के लिए बोला झूठ?
नई दिल्ली:

आमिर खान का बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है, क्योंकि वह अपनी फिल्म में हर तरह के नए प्रयोग करते हैं और शानदार बनाने पर विश्वास रखते हैं. लेकिन इस बार आमिर खान पर झूठ बोलने का आरोप लग रहा है. इतना ही नहीं एक्टर ने झूठ बोलने के लिए अपने फैंस से माफी मांगी है. आमिर खान ने 29 जुलाई मंगलवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर ढेर सारी बातें की हैं. साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए अपने फैंस से झूठ बोला था. 

ये भी पढ़ें: सैयारा के लिए अहान पांडे को 100 करोड़ मिलने चाहिए, जानिए किस डायरेक्टर ने कही ऐसी बात

दरअसल सितारे जमीन पर सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले आमिर खान ने झूठ कहा था कि वह अपनी फिल्म यूट्यूब पर रिलीज नहीं करने वाले हैं. लेकिन अब प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर खान ने खुलासा किया है कि सितारे जमीन पर 1 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज होगी. इसे देखने के लिए दर्शकों को 100 रुपये खर्च करने होंगे. ऐसे में अब आमिर खान ने झूठ बोलने के लिए माफी मांगी. है. उन्होंने कहा, 'मैं माफी चाहता हूं कि लोगों से कि मैंने पहले झूठ कहा कि यह फिल्म यूट्यूब पर रिलीज नहीं कर रहा हूं क्योंकि अगर मैं पहले कह देता हूं कि मैं यूट्यूब पर रिलीज कर रहा हूं तो मेरा थिएटर का बिजनेस खराब हो जाता है.'

Advertisement

आपको बता दें कि आमिर खान ने मंगलवार को ऐलान किया कि उनकी सुपरहिट थिएट्रिकल फिल्म सितारे जमीन पर अब 1 अगस्त 2025 से यूट्यूब पर पूरी दुनिया में रिलीज की जाएगी. यह एक साहसी और नया कदम है, जिसमें 2025 की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक को सीधे लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा. इस दिल को छू लेने वाली फैमिली ड्रामा में आमिर खान, जेनेलिया देशमुख के साथ-साथ 10 इंटेलेक्चुअल डिसएबिलिटी वाले कलाकार भी शामिल हैं. भारत में यह फिल्म ₹100 में मिलेगी, जबकि अमेरिका, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर और स्पेन समेत 38 देशों में यह लोकल प्राइसिंग के साथ उपलब्ध होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
World Day Against Trafficking: ट्रेनों से बच्चों को तस्करी से बचाने वाले बहादुरों की कहानी