विज्ञापन

आमिर खान के इंतजार में कार में बैठी थीं गौरी, पैपराजी से चुराई नजरें, बॉयफ्रेंड के आते ही खिल उठा चेहरा, देखें VIDEO

'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान तीन साल बाद एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर आने को तैयार हैं. साल 2022 में उन्हें फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था.

आमिर खान के इंतजार में कार में बैठी थीं गौरी, पैपराजी से चुराई नजरें, बॉयफ्रेंड के आते ही खिल उठा चेहरा, देखें VIDEO
आमिर खान के इंतजार में कार में बैठी थीं गौरी, पैप्स से चुराई नजरे
नई दिल्ली:

'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान तीन साल बाद एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर आने को तैयार हैं. साल 2022 में उन्हें फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था. फिल्म फ्लॉप साबित हुई और आमिर ने एक्टिंग से कुछ समय के लिए किनारा कर लिया था. अब उनकी फिल्म सितारे जमीन पर आगामी जून महीने में रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा आमिर खान अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को लेकर भी चर्चा में हैं. आमिर ने अपने बीते बर्थडे पर दुनियावालों के सामने गौरी को पेश कर बताया था कि वो इनके साथ रिलेशन में हैं. अब गौरी और आमिर को एक बार फिर साथ में स्पॉट किया गया है. दरअसल, गौरी अपने स्टार बॉयफ्रेंड को एयरपोर्ट पर कार में रिसीव करने से आई थीं.

आमिर के इंतजार में गौरी

इस दौरान पैपाराजी की नजरें कार में बैठी गौरी पर गई और उन्होंने उनकी तस्वीरें निकालना शुरू कर दिया, लेकिन गौरी ने इस दौरान खुद को बहुत अनकंफर्ट फील किया और पैप्स को एक बार भी मुड़कर नहीं देखा. वहीं, जब कुर्ता और धोती पहने आमिर खान कार तक पहुंचे तो गौरी ने उन्हें अपनी सीट दी और फिर दोनों आजू-बाजू में बैठ चले गए. गौरतलब है कि गौरी आमिर खान की प्रोडक्शन टीम में बीते 25 सालों से काम कर रही हैं. एक्टर ने दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक लेने के बाद गौरी का हाथ थामा है.
 

आमिर खान की लव लाइफ

आमिर खान की लाइफ में यह तीसरी गर्ल की एंट्री है. सबसे पहले आमिर ने साल 1986 में रीना दत्ता से शादी रचाई और साल 2002 में तलाक ले 2005 में किरण राव को अपनी दुल्हन बनाया. आमिर और किरण का शादी वाला रिश्ता साल 2021 तक चला, लेकिन आज भी दोनों साथ में काम करते हैं. दो शादियों से आमिर खान के कुल तीन बच्चे हैं, जिसमें सबसे बड़े बेटे जुनैद खान ने फिल्मों में एंट्री ले ली है और वहीं, एक्टर ने इकलौती बेटी इरा खान की शादी कर दी है. किरण राव से हुए बेटे आजाद अभी पढ़ाई कर रहे हैं. फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून को रिलीज होने जा रही है.




 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com