ऐश्वर्या राय और आमिर खान ने जब शाहरुख-काजोल बन डीडीएलजे के गाने पर किया था डांस, बार-बार देखना चाहेंगे वीडियो

आमिर खान और ऐश्वर्या राय बच्चन ने अभिनेता शाहरुख खान की सदाबहार फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (DDLJ) के गाने 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' पर डांस किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
DDLJ के शाहरुख खान जब आमिर खान ने किया था ऐश्वर्या राय के साथ डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सितारे अपनी फिल्मों के साथ-साथ पुरानी यादों को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. कई सितारों की थ्रोबैक तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं. आमिर खान और ऐश्वर्या राय बच्चन ने अभिनेता शाहरुख खान की सदाबहार फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (DDLJ) के गाने 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' पर डांस किया है.

Bollywoodirect नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर आमिर खान और ऐश्वर्या राय बच्चन के डांस का थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में आमिर खान डीडीएलजे के शाहरुख खान के लुक में दिखाई दे रहे हैं. जबकि ऐश्वर्या राय बच्चन पिंक कलर के लहंगा-चुन्नी में नजर आ रही हैं. वीडियो में दोनों 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' गाने पर शानदार अंदाज में डांस करते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर आमिर खान और ऐश्वर्या राय बच्चन का वीडियो वायरल हो रहा है.

आपको बता दें कि मंगलवार 14 मार्च को आमिर खान ने अपना 58वां जन्मदिन मनाया था. इस मौके पर दिग्गज अभिनेता को फैंस सहित कई फिल्मी सितारों ने अपने अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. बात करें आमिर खान की फिल्म की तो वह आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री करीना कपूर खान मुख्य भूमिका में थीं. लंबे समय तक चर्चा में रहने वाली लाल सिंह चड्ढा रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. 

Featured Video Of The Day
BREAKING: Parliament में कल पेश होगी Waqf Bill पर JPC की रिपोर्ट, Jagdambika Pal करेंगे प्रस्तुति