सच्ची कहानी पर फिल्म बनने में लगे 16 साल, एक्टर ने कभी वजन किया 98 किलो तो कभी 67 किलो, रिलीज के बाद कहलाई सुपर ब्लॉकबस्टर

सच्चा कहानियों पर आधारित फिल्में कम ही बनती हैं क्योंकि इन्हें बनाने में समय लगता है और क्वालिटी से भी समझौता नहीं किया जा सकता. साउथ की एक ऐसी ही फिल्म है जिसने रिलीज होने में तो लंबा समय लिया, लेकिन रिलीज के बाद रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Aadujeevitham: सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ने खूब की कमाई
नई दिल्ली:

कुछ फिल्में बनने में वक्त लेती हैं. लेकिन जब पर्दे पर उतरती हैं तो पुराने सारे मलाल दूर कर देती हैं. सच्ची कहानी पर आधारित एक ऐसी ही फिल्म है. जिसके बनने की शुरुआत से उसके रिलीज होने तक में करीब सोलह साल का समय लगा. इस दौरान फिल्म का लीड एक्टर भी कई सारे ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरा. लेकिन एक बार जब फिल्म रिलीज हुई तो इस इंतजार से जुड़े सारे गिले शिकवे दूर हो गए. फिल्म ने पर्दे पर कमाल का काम किया और दर्शकों के दिलो दिमाग पर भी छाई रही. क्या आप जानते हैं क्या है इस फिल्म का नाम?

इस फिल्म का नाम है आडुजीवितम (द गोट लाइफ). ये मलयालम मूवी है. आडुजीवितम तमिल, तेलुगू, कन्नड़, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज की गई. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में दिखाई दिए. ये फिल्म 28 मार्च, 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. फिल्म रिलीज के साथ ही सोलह साल लंबा इंतजार भी खत्म हुआ. क्योंकि, फिल्म की तैयारी करीब 16 साल पहले से ही शुरू हो गई थी. ये फिल्म एक अप्रवासी मजदूर की जिंदगी की सच्ची कहानी है. जो गोट फार्म में काम के लिए गया था और फिर वहीं गुलाम बन कर रह गया. 

आडुजीवितम के लिए पृथ्वी राज सुकुमारन को अलग-अलग फीजीक में नजर आना था. इसलिए कभी उन्हें वजन बढ़ाना पड़ा तो कभी घटाना पड़ा. फिल्म की खातिर पृथ्वीराज सुकुमारन ने 31 किलो तक वजन कम किया. बताया जाता है कि वजन घटाने के लिए वो तीन तीन दिन तक भूखे प्यासे भी रहे.

Advertisement

आडुजीवितम का बजट लगभग 82 करोड़ रुपये है जबकि पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. आडुजीवितम का निर्देशन ब्लेसी ने किया है. फिल्म की कहानी 2008 के बेस्ट सेलिंग नॉवेल आडुजीवितम पर आधारित है जिसे बेन्यामिन ने लिखा है. आडुजीवितम को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Mann Ki Baat: महाकुंभ से लेकर ISRO तक...PM मोदी ने मन की बात में क्या-क्या कहा?