गुवाहाटी में रविवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब एक पीवीआर सिनेमा हॉल की छत अचानक ढह गई. यह हादसा उस समय हुआ जब हॉल में फिल्म महावतार नरसिम्हा दिखाई जा रही थी. इस घटना में तीन लोग, जिनमें बच्चे भी शामिल थे, घायल हो गए है. हादसे के बाद दर्शकों में अफरा-तफरी मच गई. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो और तस्वीरों में हॉल के अंदर बिखरा हुआ कांच और टूटी छत के बड़े-बड़े टुकड़े साफ दिखाई दे रहे हैं. ये दृश्य उस डर और भगदड़ को दर्शाते हैं जो छत गिरने के बाद मची. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ें : 17 दिन, 50 करोड़ बजट, नई नवेली स्टारकास्ट और फिल्म ने कमा डाले 305 करोड़ रुपये
प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सिनेमा हॉल को बंद कर दिया है और सुरक्षा जांच के आदेश दिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जांच पूरी होने तक हॉल बंद रहेगा. यह घटना सिनेमाघरों में सुरक्षा मानकों की कमी पर सवाल उठाती है. दर्शकों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा करती हैं. वहीं बात करें फिल्म महावतार नरसिम्हा की तो यह फिल्म इन दिनों पूरे भारत में सुर्खियां बटोर रही है.
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म महावतार नरसिम्हा इसी का उदाहरण है.कन्नड़ एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा ने रिलीज के महज 10 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 105 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को कन्नड़ के साथ साथ हिंदी और तेलुगु भाषाओं में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. खास बात ये है कि आने वाले दिनों में 'महावतार नरसिम्हा' की रफ्तार थमने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं. बड़े बजट की फिल्में 'कुली' और 'वॉर 2' अभी दूर हैं. इसलिए फिल्म को और भी फायदा मिल सकता है.