वोट डालने पहुंचे अक्षय कुमार से मदद मांगने पहुंची लड़की, एक्टर का Video Viral

Akshay Kumar Viral Video: वोट डालने पहुंचे अक्षय कुमार के पैर छूकर एक लड़की ने मांगी आर्थिक मदद. एक्टर का दिल जीतने वाला रिएक्शन देखें वीडियो में.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वोट डालने आए अक्षय कुमार के पैर पकड़ने लगी लड़की
नई दिल्ली:

Akshay Kumar Viral Video: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार 15 जनवरी 2026 को BMC Election 2025 में अपना वोट डालने पहुंचे. मुंबई के पोलिंग बूथ के बाहर एक्टर के साथ हुआ एक ऐसा वाकया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक लड़की ने अक्षय कुमार के पैर छूकर अपने बीमार पिता के इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगी. एक्टर का दिल छू लेने वाला रिएक्शन वीडियो में देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें; बॉक्स ऑफिस पर 'राजा' बना फकीर, प्रभास की फिल्म को होने वाला है 100 करोड़ से ज्यादा का घाटा

Today a poor girl met Akshay Kumar outside voting.

बच्ची ने मांगी मदद

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.जिसमें एक बच्ची अक्षय कुमार के पास आती है और अक्षय को बोलती है कि उनके पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं. प्लीज मदद कर दो. अक्षय के बॉडीगार्ड बच्ची को मना करते हैं. मगर फिर अक्षय उन्हें ऑफिस में बुलाते हैं और नंबर देने की बात करते नजर आ रहे हैं. अक्षय उस बच्ची से कहती हैं कि वो बॉडीगार्ड से बात करें. बॉडीगार्ड ने बच्ची से उनकी पूरी डिटेल ले ली है. उसके बाद वो बच्ची अक्षय के पैर छूने लगती है. उसके बाद अक्षय जाते हुए उस बच्ची की मदद करने के लिए बॉडीगार्ड को कहते हैं.

फैंस ने की अक्षय की तारीफ

अक्षय का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें लोग अक्षय की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा- अक्षय का दिल बहुत बड़ा है. दूसरे ने लिखा- अगर आप किसी की मदद करते हैं तो यह असली हीरोगिरी है. वहीं कुछ फैंस अक्षय की लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय़ कुमार के पास इस समय कई फिल्में हैं. भूत बंगला से लेकर वेलकम टू जंगल तक अक्षय़ की साल 2026 में कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. अक्षय की हर साल 4-5 फिल्में रिलीज होती ही हैं.

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav on RSS: अखिलेश के बयान पर SP प्रवक्ता Anurag Bhadauria ने क्या कहा? | UP Politics