दिल्ली के कनॉट प्लेस में इस लड़के ने डांस करते हुए यूं मस्त होकर लगाई चकरी, चलना भूल गए लोग

ऐसे बहुत से लोग हैं जो सोशल मीडिया पर अक्सर अपने खास वीडियो और तस्वीरें से सुर्खियों में आ जाते हैं. लोग भी उनके वीडियो को खूब पसंद करते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कनॉट प्लेस में लड़के का डांस
नई दिल्ली:

ऐसे बहुत से लोग हैं जो सोशल मीडिया पर अक्सर अपने खास वीडियो और तस्वीरें से सुर्खियों में आ जाते हैं. लोग भी उनके वीडियो को खूब पसंद करते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह जबदरस्त डांस करता हुआ दिखाई दे रहे हैं. शख्स ने दिल्ली की सड़क पर अपना ऐसा डांस किया है, जिसको देखने के बाद राह चलते लोग रुक गए और भीड़ इकट्ठा हो गई. इतना ही नहीं डांस करने वाले शख्स का वीडियो भी बनाने लगे. 

डांस करते हुए शख्स के वीडियो को shabankhan078 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने शेयर किया है. वीडियो में डांस करता हुआ शख्स ब्लैक कलर की ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं. उसने अपने बालों को भी बढ़ाया हुआ है. वीडियो में शख्स बॉलीवुड फिल्म रंगीला के गाने 'तेरी ऐसी अदा पर हम' पर जोरदार डांस कर रहा है. वीडियो में उसके शानदार डांस स्टेप्स हर किसी का दिल जीत लेंगे. 

बहुत से लोग उसके डांस को देखकर वीडियो भी बना रहे हैं. डांस करते हुए शख्स का वीडियो दिल्ली के कनॉट प्लेस का है. शख्स के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बहुत से लोगों ने कमेंट कर उसके डांस की खूब तारीफ की है. वहीं खबर बनाने तक शख्स के डांस के वीडियो को 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resign Breaking News: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पद से दिया इस्तीफा