90 मिनट, 3 एक्टर, ढाई करोड़ के बजट में कमाए 7 करोड़, रोंगटे खड़े कर देगी अनुराग कश्यप की ये फिल्म

अनुराग कश्यप ने बहुत सारी फिल्में बनाई हैं और कई में एक्टिंग भी की है. उन्होंने एक ऐसी फिल्म लिखी थी जिसे देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए थे. आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस फिल्म में तीन कलाकारों ने ही उड़ा डाला था गर्दा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के बेहतरीन फिल्ममेकर्स में से अनुराग कश्यप  एक हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई ऐसी फिल्में बनाई हैं जिनके लोग दीवाने हैं. उनकी कहानी और डायरेक्शन इतना शानदार होता है कि देखने वाले की नजरें नहीं हटती हैं. अनुराग कश्यप ने एक ऐसी फिल्म लिखी थी जिसे देखकर हर किसी के होश उड़ गए थे. इस फिल्म का नाम कौन है. और इसे राम गोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था. 90 मिनट की इस फिल्म ने बवाल काट दिया था और बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी. आइए आपको अनुराग कश्यप की इस फिल्म के बारे में बताते हैं.

फिल्म में हैं ये तीन स्टार
राम गोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी कौन में मनोज बाजपेयी, उर्मिला मातोंडकर और सुशांत सिंह अहम किरदार निभाते नजर आए थे. तीनों ने ही अपनी एक्टिंग से हर किसी को इंप्रेस कर दिया था. फिल्म की कहानी एक क्राइम की है. तूफानी रात में टीवी पर अनाउंसमेंट होती है कि एक बेरहम हत्यारा बाहर घूम रहा है. ऐसे में घर पर एक अकेली महिला के घर घंटी बजती है. दरवाजे पर एक अजनबी होता है और वो घर के अंदर आने के लिए रिक्वेस्ट करता है. उसके बाद घर में एक और शख्स आ जाता है. जिसके बाद क्या होता है उसके लिए तो फिल्म ही देखनी होगी लेकिन ये फिल्म सस्पेंस से भरी हुई है. आपको डराने के साथ कई जगह पर चौंका भी देती है.

बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई
कौन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने बजट से डबल की कमाई की थी. ये फिल्म ढाई करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ की कमाई की थी. सस्पेंस से भरी फिल्में लोगों को काफी पसंद आती हैं. इस वजह से उस समय में भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.

Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026: Devendra Fadnavis बने BJP की जीत का सबसे बड़ा कारण? | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article