74 साल का ये एक्टर पड़ रहा है ऋतिक रोशन और Jr NTR पर भारी, उसकी फिल्म जमकर बटोर रही एडवांस बुकिंग

अगस्त का महीना इंडियन सिनेमा के लिए हमेशा से खास रहा है. 15 अगस्त के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी टक्कर होने वाली है. जिसके लेकर दर्शक अभी से एक्साइटेड दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कुली’ बनाम ‘वॉर 2’: टिकट खिड़की पर टक्कर तेज
नई दिल्ली:

अगस्त का महीना इंडियन सिनेमा के लिए हमेशा से खास रहा है. 15 अगस्त के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी टक्कर होने वाली है. जिसके लेकर दर्शक अभी से एक्साइटेड दिख रहे हैं. इस बार 15 अगस्त पर 74 साल के हीरो की टक्कर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर से होने वाली है. 74 साल के इस एक्टर का नाम रजनीकांत है और ये टक्कर रजनीकांत की कुली और ऋतिक रोशन की वॉर 2 के बीच होने वाली है. दोनों ही फिल्मों को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म को रिलीज होने में अभी समय है तो इंडिया में अभी एडवांस बुकिंग ओपन नहीं हुई है लेकिन नॉर्थ अमेरिका में दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग ओपन हो गई है और दोनों एकदम छाई हुई है. कुली और वॉर 2 एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं. आइए आपको बताते हैं दोनों ही फिल्मों ने नॉर्थ अमेरिका में एडवांस बुकिंग से कितनी कमाई कर ली है.

ये भी पढ़ें: 17 दिन, 50 करोड़ बजट, नई नवेली स्टारकास्ट और फिल्म ने कमा डाले 305 करोड़ रुपये

 कुली ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली' का जलवा दुनियाभर में देखने को मिल रहा है. खासकर नॉर्थ अमेरिका में फिल्म ने रिलीज के साथ ही जबरदस्त शुरुआत की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कुली ने अब तक वहां 1.06 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है. अगर इसे भारतीय करेंसी में देखा जाए तो ये कमाई लगभग ₹8.84 करोड़ बैठती है .सिर्फ ओवरसीज मार्केट में इतनी कमाई करना तमिल सिनेमा के लिए बड़ी बात मानी जा रही है.

इतना ही नहीं, फिल्म के अब तक 35,000 से भी ज्यादा टिकट बिक चुके हैं.  रिपोर्ट्स की मानें तो ‘कुली' को अमेरिका में 430 लोकेशनों पर रिलीज किया गया है और इसके कुल 1147 शो चलाए जा रहे हैं. इस शानदार ओपनिंग के साथ ‘कुली' पहली तमिल फिल्म बन गई है जिसने इतनी तेज़ी से 1 मिलियन डॉलर (₹8.84 करोड़) का आंकड़ा पार किया है.

रजनीकांत की फिल्म से पीछे चल रही है ऋतिक की फिल्म

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2' ने भी नॉर्थ अमेरिका में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है, लेकिन शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि फिल्म अभी रजनीकांत की ‘कुली' से काफी पीछे है. अब तक ‘वॉर 2' ने नॉर्थ अमेरिका में 168K डॉलर यानी करीब ₹1.40 करोड़ रुपये की कमाई की है. ये आंकड़ा दर्शाता है कि फिल्म ने ठीक-ठाक शुरुआत तो की है, लेकिन फिलहाल वो रजनीकांत की कुली से मुकाबला करने की सिचुएशन में नहीं है.

कब रिलीज होंगी दोनो फिल्में
ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर की वॉर 2 की बात करें तो ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है. वहीं रजनीकांत की कुली की बात करें तो ये भी 14 अगस्त को रिलीज हो रही है. कुली में आमिर खान भी नजर आने वाले हैं.

Featured Video Of The Day
Top News | Delhi-NCR Rain | Rajasthan Rain |JK Flood | PM Modi | Rahul Gandhi | Tejashwi Yadav
Topics mentioned in this article