50 करोड़ की सैयारा 500 करोड़ के पार, अहान पांडे और अनीत पड्डा ने रच दिया नया इतिहास

Saiyaara Box Office Collection: भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली प्रेम कहानी,सैयारा, एक डेब्यू फिल्म होते हुए भी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच चुकी है, जिसने अब तक वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर डाली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
50 करोड़ की सैयारा 500 करोड़ के पार
नई दिल्ली:

Saiyaara Box Office Collection: भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली प्रेम कहानी,सैयारा, एक डेब्यू फिल्म होते हुए भी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच चुकी है, जिसने अब तक वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर डाली है. वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी द्वारा निर्मित, यह फिल्म अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म है और इसने इन दोनों को भारत की नई जनरेशन के स्टार्स और देश के चहेते बना दिया है. निर्देशक मोहित सूरी के लिए भी सैयारा पहली ऐसी फिल्म बनी है जिसने वर्ल्ड वाइड ₹500 करोड़ क्लब में एंट्री की है. यह पहली बार हुआ है कि किसी डेब्यू जोड़ी की फिल्म ने इतनी बड़ी वैश्विक सफलता हासिल की हो. 18 दिनों में कुल वर्ल्ड वाइड ग्रॉस ₹507 करोड़ तक पहुंच गया है!

ये भी पढ़ें: टीवी की झांसी की रानी की 10 अनदेखी तस्वीरें, 5वीं फोटो में पति को देख कहेंगे- ओए ये तो तंगबली है...

सीईओ अक्षय विधानी ने कहा:“एक कंपनी के रूप में, हम इस ऐतिहासिक सफलता का श्रेय फिल्म के कप्तान मोहित सूरी को देना चाहते हैं, जिन्होंने इस पीढ़ी को एक ऐसी प्रेम कहानी दी जिसे वे अपना कह सकते हैं, हमारे शानदार डेब्यू स्टार्स अहान और अनीत को, जिन्होंने अपने अभिनय से प्यार को जीवंत कर दिया, आदित्य चोपड़ा को उनके मजबूत मार्गदर्शन के लिए, और पूरी सैयारा टीम को जिन्होंने इस फिल्म को एक वैश्विक फेनोमेनन बना दिया.”

उन्होंने आगे कहा,“सैयारा की सफलता एक बार फिर साबित करती है कि अगर दर्शकों को सच्चा प्यार और दिल से बनी प्रेम कहानी दी जाए, तो रोमांस जैसा कोई दूसरा जॉनर नहीं है जो इतना प्यार पाता हो. यह सफलता हमें आगे और बड़ी कहानियों की तलाश में प्रेरित करती है.”

अक्षय ने यह भी जोड़ा, “युवा दर्शकों द्वारा इस फिल्म को अपनाना, यह दर्शाता है कि वे थिएटर में फिल्म देखने को लेकर उत्साहित हैं. हर दर्शक का धन्यवाद, जिन्होंने सैयारा  को हमारे समय की सबसे खास प्रेम कहानी बना दिया.”

सैयारा - वर्ल्ड वाइड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस: तीसरे हफ्ते तक
भारत (GBOC): ₹376 करोड़
इंटरनेशनल (GBOC): ₹131 करोड़
कुल वर्ल्ड वाइड GBOC: ₹507 करोड़ / $58.28 मिलियन (4 अगस्त 2025 तक)

Advertisement


तीसरे सप्ताह के भारत के आंकड़े (NBOC):
शुक्रवार – ₹5.00 करोड़

शनिवार – ₹7.00 करोड़

रविवार – ₹8.25 करोड़

सोमवार – ₹2.50 करोड़

सप्ताह 3 कुल – ₹22.75 करोड़

कुल नेट भारत – ₹308.00 करोड़
 

Featured Video Of The Day
Bihar Katihar Police के दारोगा जी नप गए, रेस्टोरेंट में लड़का-लड़की को किया था टॉर्चर | Viral Video