इन 5 गानों ने सिद्धू मूसेवाला को बना दिया था सुपरस्टार सिंगर, आज भी सुने जाते हैं बार-बार

आज सिद्धूमूसेवाला की पहली बरसी पर उनके करोड़ों फैंस के लिए उनके कुछ यादगार और सुपरहिट गानों को याद करते हैं. सिद्धू ना केवल रैपर थे, बल्कि उन्होंने कई गीत लिखे और कंपोज भी किए. उन्होंने सिनेमा में भी हाथ आजमाया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अपने इन सुपरहिट गानों के जरिए सिद्धू मूसेवाला अपने फैंस के दिलों में हैं
नई दिल्ली:

पंजाब के सुपरहिट सिंगर सिद्धू मूसेवाला की आज पहली बरसी है. उनकी हत्या को आज पूरा एक साल हो गया है. सिद्धू मुसेवाला को याद करते हुए उनके लाखों आज फैंस आंसू बहा रहे हैं. इसके अलावा कई जगहों पर पाठ किए जा रहे है. आपको बता दें कि एक साल पहले 29 मई के दिन ही हत्यारों ने सिद्धू मूसेवाला पर कई गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी थी. एक मशहूर रैपर और गीतकार के रूप में विख्यात मूसेवाला की हत्या से पूरे पंजाब समेत देश विदेश में उनके फैंस सदमे में आ गए थे. भले ही आज सिद्धू मुसेवाला हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके गाए गाने आज भी उनके फैंस के दिलों में कैद हैं. उनके करोड़ों फैंस थे और उनके हर नए ट्रैक पर जमकर व्यूज आते थे. उनके कई एलबम हिट रहे औऱ कई गाने हमेशा के लिए यादगार बन गए. चलिए आज सिद्धूमूसेवाला की पहली बरसी पर उनके फैंस के लिए उनके कुछ यादगार और सुपरहिट गानों को याद करते हैं. सिद्धू ना केवल रैपर थे, बल्कि उन्होंने कई गीत लिखे और कंपोज भी किए. उन्होंने सिनेमा में भी हाथ आजमाया. 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Updates | Operation Sindoor | India Attacks Pakistan | IPL 2025 Suspended