356 दिन बाद रिलीज हो रही ये फिल्म, नेचुरल स्टार बना एक्शन स्टार, पहली बार बना डाली खतरनाक बॉडी

356 दिन बाद एक फिल्म रिलीज होने जा रही है, जिसका एक्शन सबको हैरान कर देगा. इस फिल्म का एक्टर पहली बार खतरनाक बॉडी बनाकर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
356 days left to nani the paradise 356 दिन बाद रिलीज होगी इस एक्टर की फिल्म
नई दिल्ली:

356 दिन बाकी हैं इस फिल्म को रिलीज होने में. द पैराडाइज 26 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जब से द पैराडाइज की घोषणा हुई है, नैचुरल स्टार नानी की इस फिल्म को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट है. फिल्म का निर्देशन श्रीकांत ओडेला कर रहे हैं, जिन्होंने दसरा से लोगों का दिल जीता था. एक और चीज है जो ऑडियंस को हैरान कर देगी और वो है नानी का जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, जो उनके करियर में पहली बार देखने को मिलेगा. नैचुरल स्टार नानी अपने जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से सबको चौंकाने वाले हैं. पहले नानी को लगता था कि शारीरिक बदलाव किसी रोल के लिए जरूरी नहीं होते, लेकिन श्रीकांत ओडेला ने उन्हें इस बदलाव के लिए तैयार किया. अब नानी पूरी तरह मसल्स बनाने में जुट गए हैं, ताकि अपने किरदार में अच्छी तरह से ढल सकें. और इस तरह फिल्म को रिलीज होने में अभी 356 दिन बाकी हैं.

साउथ सुपरस्टार ने पहली बार किया ये काम

एक इंटरव्यू के दौरान, 'द पैराडाइज' के लिए अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के अनुभव और सफर के बारे में बात करते हुए नानी ने कहा, 'ये एक अलग तरह की एनर्जी है, जिसे मैं समझने की कोशिश कर रहा हूं. श्रीकांत ओडेला एक बहुत ही समझदार इंसान हैं, जिनकी सोच एकदम अलग और ओरिजिनल है. जब वो कुछ ठान लेते हैं, तो उसे पूरा करने के लिए पूरी तरह डटे रहते हैं. इसी तरह, उन्होंने मुझे भी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए तैयार किया. पहले मुझे कभी नहीं लगा कि मेरी करियर के लिए इसकी जरूरत है. कई लोग मुझसे पूछते थे कि कब वर्कआउट करोगे, कब बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करोगे? लेकिन मैं हमेशा सोचता था कि क्या सच में इसकी जरूरत है? क्या ये ऑन-स्क्रीन जरूरी है? लेकिन श्रीकांत ने मुझसे कहा, 'नहीं, मुझे यही चाहिए.' और फिर मैं इस पर जुट गया.'

आखिर क्यों जरूरी था बॉडी बनाना

नानी ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि ऐसे लोगों का साथ होना जरूरी है, जो आपके अंदर की काबिलियत को आपसे भी ज्यादा पहचानें और आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें. श्रीकांत ओडेला ने मेरे अंदर कुछ ऐसा देखा, जो शायद मैंने खुद नहीं देखा था, और उन्होंने मुझे इस बदलाव के लिए पुश किया. इस वक्त मुझे ठीक इसी तरह के इंसान की जरूरत थी, और वो एकदम सही समय पर आए, साथ में एक जबरदस्त आइडिया लेकर. हम जल्द ही शूटिंग शुरू करने वाले हैं.'

Advertisement

पिछली फिल्म भी थी एक्शन से भरपूर

नेचुरल स्टार नानी इस समय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त फॉर्म में हैं. उनकी हालिया फिल्में दसरा, हाय नाना और सरिपोधा शनिवारम ने ना सिर्फ क्रिटिक्स से तारीफ बटोरीन है, बल्कि दर्शकों का भी दिल जीता है. हर फिल्म के साथ नानी अपनी एक्टिंग और स्क्रिप्ट चॉइस से फैंस को हैरान कर रहे हैं. श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बन रही द पैराडाइज नानी के साथ उनकी दूसरी फिल्म है. इससे पहले, ओडेला पुष्पा के निर्देशक सुकुमार के असिस्टेंट के तौर पर काम कर चुके हैं. उन्होंने दसरा से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था. द पैराडाइज एसएलवी सिनेमाज के बैनर तले बन रही है और इसका संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
London का प्रसिद्ध Cardiologist बताकर Fake Doctor ने कर दिया दिल का ऑपरेशन, 7 की मौत | Damoh | MP