3 ईद, 3 फिल्में, तीनों ने ही किया निराश, अक्षय कुमार ने एक बार और सलमान खान ने दो बार तोड़ा दिल

सलमान खान की सिकंदर ईद पर रिलीज हुई है और इसने भाईजान के फैन्स के दिलों को चीर कर रख दिया है. जानें पिछली तीन ईद का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिकंदर ने तोड़ा दिल, पिछली दो ईद पर भी फैन्स को नहीं मिली शानदार फिल्में
नई दिल्ली:

ईद का त्योहार बॉलीवुड के लिए हमेशा से खास रहा है, लेकिन पिछले कुछ साल में इस मौके पर रिलीज हुई फिल्मों ने दर्शकों को निराश ही किया है. इस साल सलमान खान ईद पर सिकंदर लेकर आए हैं. फिल्म ने फैन्स का दिल बुरी तरह तोड़ दिया है. लेकिन एक नजर पिछले दो साल की ईद रिलीज के रिकॉर्ड पर डालते हैं. 2023 में सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' ईद पर रिलीज हुई. फैंस को उम्मीद थी कि सलमान का जादू चलेगा, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इसने पहले दिन 15.81 करोड़ कमाए, लेकिन कुल मिलाकर भारत में सिर्फ 110 करोड़ के नेट कलेक्शन पर सिमट गई. बड़े बजट और मल्टी-स्टारर होने के बावजूद कहानी और डायरेक्शन कमजोर रहा. जिस वजह से फिल्म फ्लॉप हो गई.

2024 में ईद की उम्मीद अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां के कंधों पर टिकी थी. 350 करोड़ के बजट के साथ यह फिल्म एक्शन और भरपूर मसाले की उम्मीदों से लबरेज होकर आई थी. पहले दिन इसने 16.07 करोड़ कमाए, लेकिन बड़ी स्टारकास्ट के बावजूद कमजोर कहानी फिल्म को ले डूबी. कुल मिलाकर यह 90-110 करोड़ के बीच ही सिमट गई. मौका ईद का था लेकिन यहां भी कमजोर कहानी, खराब एक्टिंग और औसत डायरेक्शन ले डूबा.

बात 2025 की करते हैं. सलमान खान सिकंदर लेकर आए. इस फिल्म से फैंस को बड़ी उम्मीदें थीं. पहले दिन 30 करोड़ का नेट कलेक्शन रहा. बेशक कमाई ठीक-ठाक की, लेकिन ये कोई भी रिकॉर्ड बनाने से चूक गई. वहीं बात अगर विक्की कौशल की छावा की करें तो इसने 33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. सलमान खान की कमजोर एक्टिंग, खराब निर्देशन, औसत एक्शन और बेतुकी कहानी ने सिकंदर को जबरदस्त मार दी है. इस तरह तीन ईद पर ये तीनों फिल्में दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रहीं. अब देखना यह है कि ईद 2026 फैन्स के लिए क्या गिफ्ट लेकर आती है. 

Featured Video Of The Day
H-1B Visa पर Donald Trump का बड़ा फैसला, भारत में राजनेताओं ने क्या कुछ बताया? | US Immigration