कैरोलीना प्रोत्सेंको ने वॉयलिन पर बजाया श्रीवल्ली सॉन्ग
नई दिल्ली:
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' का खुमार न सिर्फ भारत में देखने को मिल रहा है बल्कि विदेशो में भी इसका क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. पुष्पा का सॉन्ग श्रीवल्ली ट्रेंड में रहा और इसने सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचाया. लेकिन अब पुष्पा का श्रीवल्ली सॉन्ग वॉयलिन तक पहुंच गया है और कैरोलीना प्रोत्सेंको ने एक बार फिर सड़क किनारे इस गाने को अपने कमाल से यादगार बना दिया है. कैरोलीना ने इस सॉन्ग को अपने यूट्यूब चैनल पर 28 अप्रैल को शेयर किया था, और इसे अभी तक 46 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वैसे भी कैरोलीना इससे पहले भी बिजली सॉन्ग को अपने वॉयलिन पर बजा चुकी हैं और इसे भी दुनिया भर में खूब पसंद किया गया था.
Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Nitish Kumar जैसे लोग... Waqf Amendment Bill पर CM पर क्या बोल गए Prashant Kishor | BJP