इस 13 साल की लड़की ने एक बार फिर सड़क किनारे बजाया वॉयलिन, 'पुष्पा' के 'श्रीवल्ली' को सुन कदम बढ़ाना भूल गए लोग

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' का खुमार न सिर्फ भारत में देखने को मिल रहा है बल्कि विदेशो में भी इसका क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. 13 साल की विश्व प्रसिद्ध कैरोलीना प्रोत्सेंको ने श्रीवल्ली सॉन्ग को अपने वॉयलिन पर बजाया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
कैरोलीना प्रोत्सेंको ने वॉयलिन पर बजाया श्रीवल्ली सॉन्ग
नई दिल्ली:

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' का खुमार न सिर्फ भारत में देखने को मिल रहा है बल्कि विदेशो में भी इसका क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. पुष्पा का सॉन्ग श्रीवल्ली ट्रेंड में रहा और इसने सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचाया. लेकिन अब पुष्पा का श्रीवल्ली सॉन्ग वॉयलिन तक पहुंच गया है और कैरोलीना प्रोत्सेंको ने एक बार फिर सड़क किनारे इस गाने को अपने कमाल से यादगार बना दिया है. कैरोलीना ने इस सॉन्ग को अपने यूट्यूब चैनल पर 28 अप्रैल को शेयर किया था, और इसे अभी तक 46 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वैसे भी कैरोलीना इससे पहले भी बिजली सॉन्ग को अपने वॉयलिन पर बजा चुकी हैं और इसे भी दुनिया भर में खूब पसंद किया गया था.

Featured Video Of The Day
Marathi VS Hindi Row: Nishikant Dubey के बयान पर Raj Thackeray का पलटवार, MNS नेता के खिलाफ केस दर्ज