बीच समुद्र में शिल्पी राज के नए गाने 'परदेसी बलमुआ ना अईले' पर माही श्रीवास्तव ने किया जमकर डांस, दिखाया खूबसूरत अंदाज

भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव के फैंस के लिए खुशखबरी है. ट्रेंडिंग क्वीन सिंगर शिल्पी राज की आवाज में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से दुबई स्पेशल सीरीज से नया सांग 'परदेसी बलमुआ ना अईले' जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
'परदेसी बलमुआ ना अईले' गाने पर माही श्रीवास्तव ने किया जमकर डांस
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव के फैंस के लिए खुशखबरी है. ट्रेंडिंग क्वीन सिंगर शिल्पी राज की आवाज में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से दुबई स्पेशल सीरीज से नया सांग 'परदेसी बलमुआ ना अईले' जारी किया गया है. जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिला रहा है. जिसमें लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने परदेसी बलम की याद में दुबई के समंदर के बीच में नाव पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं.  

माही बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रेजेंट 'परदेसी बलमुआ ना अईले' सांग में माही का रेड ग्राउन में खूबसूरत अंदाज दर्शकों को दीवाना करने के लिए काफी है तो वहीं उनका नीले रंग का घाघरा चोली वाला अवतार भी दर्शकों को भा रहा है. इस सांग में माही ने वेस्टर्न-इंडियन वेयर दोनों ही ऑउटफिट कैरी किये हैं. जिसमें माही बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं, वही बीच बीच में ट्रेंडिंग क्वीन शिल्पी राज का गाने में परफॉर्म करना गाने में चार चांद लगा रहा है. गाने में दुबई की बेहतरीन लोकेशन का उपयोग किया गया है. 

जहां गाने में माही अपने परदेसी बालम के आने की राह देख रही हैं. जब वो नहीं आता है तो माही अपने मदमस्त अदाओं के साथ थरकती हुई नजर आती हैं. दुबई की यॉट के ऊपर गाती है कि माथे पा टिका लागनी जुड़ा कजरवा सजायनी हम तो पहन लेवी नौबर की छागल के पियवो को करदेवो पागल डोली अचके दागा करलाई हम तो सोलह सिंगारवा सजाउली रही परदेसी बालम ना अईले.

Advertisement

Featured Video Of The Day
BREAKING: BJP पर Delhi CM Atishi का बड़ा आरोप, 'चुनाव में गलत तरीके से वोटर्स के नाम कटवा रहे हैं'