प्रियंका सिंह चौहान और नीतू यादव का नया गाना 'पातर पियवा मोर' हुआ रिलीज, यूट्यूब पर मचाया धमाल

भोजपुरी इंडस्ट्री में आजकल खूबसूरती अदाकार नीतू यादव के चर्चे हो रहे हैं. उनके डांस और एक्सप्रेशन इस समय इंडस्ट्री में सुर्खिया बटोर रहे हैं. उनका कोई भी गाना आते ही दर्शक हाथोंहाथ उठा लेते है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रियंका सिंह चौहान और नीतू यादव का नया गाना 'पातर पियवा मोर' हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

भोजपुरी इंडस्ट्री में आजकल खूबसूरती अदाकार नीतू यादव के  चर्चे हो रहे हैं. उनके डांस और एक्सप्रेशन इस समय इंडस्ट्री में सुर्खिया बटोर रहे हैं. उनका कोई भी गाना आते ही दर्शक हाथोंहाथ उठा लेते है. इस पर अगर उस गाने को सिंगर प्रियंका सिंह चौहान ने गाया हो तो फिर उसके क्या कहने. आज ही वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से नीतू यादव और प्रियंका सिंह चौहान का नया गाना 'पातर पियवा मोर' रिलीज किया गया है, जिससे दर्शकों का खास अटेंशन मिला रहा है. और दर्शक इसे बार बार देख व सुन रहे हैं. वही गाने को प्रियंका सिंह ने अपनी खास शैली में गाया है. इसके ऊपर नीतू यादव ने अपनी गजब की परफॉर्मस से गाने में चार चांद लगा दिए हैं. 


गाने में नीतू यादव कहती है कि पातर पातर हिपिया हवा में उड़ायाला हो.. फिल्म के हिराउ जैसे चेहरा बुझाला हो...टोला घर मे बड़े सबसे बेजोड़...अरे जइसे जइसे सटे हमरा माथे के टिकलिया...वइसे वइसे सटे पातर पियवा मोर.... गाने में उनके एक्सप्रेशन कमाल के नजर आ रहे हैं.जो दर्शकों को ऊना दीवाना बना रहे हैं. वही गांव के परिवेश वाली लोकेशन इसको सुपर से ऊपर लेकर जा रही है. गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला रहा है. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: CM Fadnavis से मिलकर आखिर क्यों खुश हैं Ajit Pawar से खफा Chhagan Bhujbal?